Bihar Crime News : भाई ने अपनी बहन की दो दस्तों को 70 हजार रुपए में बेचा, जानिए क्या है पूरा मामला
बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले एक भाई ने अपनी दो बहनों को 70 हजार रुपए में बेच दिया. शनिवार को इस मामले का खुलासा राजस्थान से दो नाबालिग बहनों की बरामदगी के बाद हुई.
पटना. बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले एक भाई ने अपनी दो बहनों को 70 हजार रुपए में बेच दिया. शनिवार को इस मामले का खुलासा राजस्थान से दो नाबालिग बहनों की बरामदगी के बाद हुई. नाबालिग दोनों बहनों ने पुलिस को बताया कि मेरी दोस्त का भाई हम लोगों को हमारी दोस्त से मिलाने के बहाने हमे घर से लेकर आया. हम दोनों को वो उससे मिलाया और फिर बाजार घुमाने के बहाने लेकर निकल गया.
फिर वो मंडी में हम लोगों को 70 हजार रुपए में ले जाकर बेच दिया. वहां हम लोगों से अनैतिक काम करवाया जाने लगा. इस घटना के 15 दिनों के बाद हमनें दलालों से नजर बचाते हुए दूसरे से मोबाइल लेकर इसकी सूचना पुलिस को दी. हम दोनों की आपबीती सुनकर परिजन पुलिस की मदद से हम लोगों को रिहा करवाया.औरंगाबाद पुलिस ने दोनो बहनों का मेडिकल चेकअप करवाने और अदालत में बयान कराने के बाद लड़की को उसके परिजनों के हवाले कर दिया है. इधर, पुलिस उनकी सहेली के भाई नंदलाल की तलाश कर रही है, लेकिन, मामले की सूचना मिलने के बाद वह फरार हो गया है.