हिसुआ के युवक की राजगीर में हत्या, 52 हजार रुपये भी छीने, आरोपी हाल ही में जेल से हुआ था फरार
Bihar News: हिसुआ नगर पंचायत के कोयरी टोला निवासी शंकर महतो के बेटे पप्पू कुमार की हत्या राजगीर ले जाकर कर दी गयी. अपराधियों ने मृतक के पास रहे 52 हजार रुपये भी छीन लिये. घटना राजगीर के गिरियक रोड महादेव स्थान की है. पुलिस ने शव के पास से मृतक की बाइक बरामद की है.
Bihar News: हिसुआ नगर पंचायत के कोयरी टोला निवासी शंकर महतो के बेटे पप्पू कुमार की हत्या राजगीर ले जाकर कर दी गयी. अपराधियों ने मृतक के पास रहे 52 हजार रुपये भी छीन लिये. घटना राजगीर के गिरियक रोड महादेव स्थान की है. पुलिस ने शव के पास से मृतक की बाइक बरामद की है. वहीं, मृतक का बिहारशरीफ में पोस्टमार्टम के बाद शव को हिसुआ लाने पर परिजन व ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया.
परिजनों ने हत्या का आरोप हिसुआ नगर पंचायत के ही वार्ड एक के भूलन बिगहा निवासी गोवर्धन राजवंशी के बेटे टुनटुन राजवंशी पर लगाया है. पुलिस पदाधिकारियों व विधायक नीतू कुमारी के आश्वासन के बाद रोड जाम हटाया गया. मृतक के भाई प्रमोद व पंकज कुमार ने बताया कि टुनटुन के पास पप्पू का एक लाख रुपये बकाया था. रुपये नानी घर राजगीर में देने की बात कह मंगलवार की शाम टुनटुन पप्पू को राजगीर ले गया था, जहां उसकी हत्या कर दी और उसके पास रहे 52 हजार रुपये छीन लिये.
इधर, रात को राजगीर एसडीपीओ, सर्किल इंस्पेक्टर व कई एसआई सहित नालंदा पुलिस छापेमारी करने भूलन बिगहा गांव पहुंची थी. लेकिन, आरोपित के घर के लोग फरार पाये गये. इस संबंध में राजगीर थाने में मामला दर्ज हुआ है. वहीं, प्रदर्शन के दौरान भूलन बिगहा में इससे पहले हुई एक और हत्या के आरोपित को भी गिरफ्तार करने की मांग लोगों ने की.
लोगों का कहना था कि जेल से भाग जाने के बाद आरोपित खुलेआम घूम रहा है, लेकिन पुलिस उसे नहीं पकड़ रही है. वहीं, एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद ने कहा कि लोगों की मांग अपराधी की गिरफ्तारी है. पुलिस जल्द आरोपित को गिरफ्तार करेगी. पीड़ित को पारिवारिक राहत की राशि दी जा रही है.
सीमेंट-छड़ की दुकान का था कारोबार
पप्पू कुमार हिसुआ के राजगीर रोड स्थित तिनमुहानी मोड़ के पास सीमेंट-छड़ की दुकान चलाते थे. पैसे के लेन-देन का काम भी करते थे. पप्पू अपने पीछे पत्नी रंजू देवी, 12 साल का बेटा प्रदीप, 10 साल की बेटी सलोनी व आठ साल का बेटा आयुष को छोड़ गये हैं. पप्पू के दो और भाई प्रमोद कुमार व पंकज कुमार भी काम में सहयोग करते थे.
Also Read: Chirag Paswan ने भंग की LJP की सभी कमेटी, NDA से अलग और BIHAR CHUNAV में हार के बाद बड़ा कदम
Posted By: Utpal kant