Bihar News: कटिहार में जमीन विवाद में एक भाई ने दूसरे को मारी गोली, जख्मी कर भागे हमलावर
कटिहार में जमीन के विवाद में एक भाई ने दूसरे भाई पर जानलेवा हमला कर दिया और गोली मारकर उसे जख्मी कर दिया. जख्मी की हालत गंभीर बतायी जा रही है. आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Bihar News: कटिहार में जमीन विवाद में एक भाई ने दूसरे भाई को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. आपसी कलह के दौरान हत्या की नियत से एक भाई ने दूसरे को दो गोली मारी. हमले में एक गोली बाएं जांघ पर लगी, जबकि दूसरी गोली सर को छूते हुए बाहर निकल गयी. घटना नगर थाना क्षेत्र के अरगरा चौक स्थित झुनझुनवाला भवन के सामने की है.
शुक्रवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे कालू झा ने अपने भाई मुरली झा को गोली मार दी. कालू झा के साथ उसका पुत्र आशीष झा, सोनू गुप्ता और सूरज नामक व्यक्ति भी इसमें शामिल था. गोली मारने के बाद सभी अपराधी घटनास्थल से फरार हो गये. वहीं घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने तुरंत इसकी सूचना मुरली झा के परिवार वालों को दी और परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंचकर घायल मुरली झा को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां बेहतर इलाज के लिए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.
सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है. नगर थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और घायल के परिजनों से पूरे मामले की पूछताछ की. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है.
घायल मुरली झा के पुत्र देवाशीष झा ने बताया कि घर की जमीन को लेकर उनके पिता और और चाचा कालू झा से हमेशा विवाद होता रहता है. जबरन सभी जमीन पर कालू झा अपना हक जमाते रहते हैं. घर से निकलने के बाद रास्ते को लेकर परिवार वालों को टॉर्चर किया जाता है.
देवाशीष झा ने बताया कि बताया कि जब इन हरकतों का विरोध किया तो आज सुबह कालू झा, उनका पुत्र आशीष झा, सोनू गुप्ता और सूरज ने अरगरा चौक स्थित झुनझुनवाला भवन के सामने मेरे पिता मुरली झा को घेर कर उन्हें गोली मार दी.
फिलहाल घटना को अंजाम देने के बाद सारे अपराधी फरार है. गंभीर रूप से घायल पिता को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. जहां घायल की हालत गंभीर है.
Posted By: Thakur Shaktilochan