कटोरिया के पूर्व विधायक भोला यादव के बेटे प्रफुल्लचंद्र यादव उर्फ पप्पू यादव को अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया. गंभीर हालत में स्थानीय लोगों ने पप्पू को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने बौंसी मुख्य बाजार चौक को जाम कर दिया और आगजनी भी की. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
गोलीकांड के पीछे का कारण पंचायत चुनाव को माना जा रहा है. पप्पू यादव इस बार मुखिया उम्मीदवार के तौर पर अपने पंचायत से खड़ा होने वाले थे. इससे पहले जिला परिषद व मुखिया का चुनाव अपने पंचायत से लड़ चुके हैं. जबकि, उनकी पत्नी पंचायत समिति सदस्य रही हैं. इधर, रात में गोलीबारी में घायल पप्पू के मायागंज अस्पताल पहुंचने की सूचना पर एमएलसी एनके यादव भी मायागंज पहुंचे. उन्होंने पप्पू के इलाज को ले चिकित्सकों से बात की.
कटोरिया के पूर्व विधायक भोला यादव के पुत्र प्रफुल्ल चंद्र यादव उर्फ पप्पू यादव रविवार की शाम अपनी बाइक पर सवार होकर कुशमाहा से बौंसी आ रहे थे. जबड़ा- मडुआवरण रोड पर बाइक सवार दोअपराधियों ने अंधेरे का फायदा उठा ताबड़तोड़ तीन फायरिंग की. एक गोली पप्पू यादव के कमर में लगी. इसके बाद अपराधी फरार हो गये. इधर, स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें रेफरल अस्पताल लाया गया. ग्रामीणों को जैसे ही गोली चलने की सूचना मिली, तो पप्पू के शुभचिंतक रेफरल अस्पताल पहुंच गये.
Also Read: बिहार में सरकारी नौकरी का बड़ा मौका, जूनियर इंजिनियर, फिजिकल टीचर, क्लर्क समेत कई पदों पर होगी बहाली
गुस्साये लोगों ने बौंसी बाजार के मुख्य चौक को जाम कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने टायर जलाकर जमकर नारेबाजी की और आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की. करीब एक घंटे तक जाम से यातायात बाधित रहा. बौंसी थाना के अलावे बंधुआ कुरावा, बाराहाट व पंजवारा की पुलिस मौके पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया और जाम को हटाया.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan