बिहार के औरंगाबाद में दिनदहाड़े कारोबारी को मारी गोली, हालत गंभीर, अपराधी की तलाश में जुटी पुलिस

Bihar Crime News Update बिहार के औरंगाबाद में नगर थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर बेखौफ अपराधी ने व्यवसायी के ऊपर जानलेवा हमला बोलते हुए गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. जिससे व्यवसायी सुनील साव गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद मुहल्ला में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2020 4:17 PM

Bihar Crime News Update बिहार के औरंगाबाद में नगर थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर बेखौफ अपराधी ने व्यवसायी के ऊपर जानलेवा हमला बोलते हुए गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. जिससे व्यवसायी सुनील साव गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद मुहल्ला में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया

सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार घटना स्थल पहुंचे और घायल अवस्था में व्यवसायी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. सुनील साव के पेट में गोली लगा हुआ जो फिलहाल पेट में ही फंसा हुआ है. डॉक्टर ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए रेफर कर दिया.

इधर, एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने घटना की पुष्टि की हैं और कहा कि गोली किस विवाद को लेकर मारा गया हैं. यह पता नहीं चल सका हैं. गोली मारने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली गयी हैं. जो इसी मुहल्ले में रहने वाला गौतम मलाकार हैं. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं.

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version