25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी की डोली से पहले उठी पिता की अर्थी, हत्या या आत्महत्या के पेच में उलझी पुलिस

बिहार में बांका जिले के कटोरिया थाना अंतर्गत कठौन पंचायत के सुपाहा गांव में शनिवार की सुबह करीब छह बजे कटहल पेड़ में प्लास्टिक रस्सी के फंदे से लटकता हुआ शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान कटोरिया पंचायत के वार्ड सदस्य समता दास के बहनोई छोटी दास (46 वर्ष) पिता स्व. शिबू दास ग्राम सुपाहा के रूप में हुई है.

बांका : बिहार में बांका जिले के कटोरिया थाना अंतर्गत कठौन पंचायत के सुपाहा गांव में शनिवार की सुबह करीब छह बजे कटहल पेड़ में प्लास्टिक रस्सी के फंदे से लटकता हुआ शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान कटोरिया पंचायत के वार्ड सदस्य समता दास के बहनोई छोटी दास (46 वर्ष) पिता स्व. शिबू दास ग्राम सुपाहा के रूप में हुई है.

परिजनों ने आशंका जतायी है कि छोटी दास ने खुद ही फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना मिलते ही कटोरिया थाना के अवर निरीक्षक रंजीत कुमार रंजीत व सअनि भूषण प्रसाद सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बांका भेज दिया है. घटना के संबंध में मृतक की पत्नी उपासनी देवी के बयान पर थाना में यूडी केश दर्ज किया गया है.

मृतक की पत्नी ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि गांव के ही एक श्राद्ध भोज में उसका पुत्र रंजीत दास व पति छोटी दास दोनों भोज खाने गये थे. पुत्र तो वापस घर लौट आया, लेकिन पति घर नहीं पहुंचे. रात भर सभी जगहों पर खोजबीन किया गया. लेकिन, कहीं भी पता नहीं चला. शनिवार की सुबह करीब छह बजे घर के पिछवाड़े स्थित कटहल पेड़ में रस्सी के सहारे शव झूलता देखा गया. मृतक के चेहरे पर चोट का निशान क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. परिजनों का कहना है कि छोटी दास शराब भी पीता था. कटोरिया पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर भी जांच-पड़ताल कर रही है.

पुत्री की डोली से पहले उठी पिता की अर्थी

कटोरिया के सुपाहा गांव में छोटी दास के घर के सभी सदस्य कुंवारी पुत्री सिंधु कुमारी की शादी को लेकर प्रयासरत थे. कई जगहों पर रिश्ता तय करने को लेकर बातचीत भी चल रही थी. लेकिन, समय को कुछ और ही मंजूर था. पुत्री सिंधु की डोली से पहले पिता छोटी दास की अर्थी उठ गयी. शनिवार की सुबह जैसे ही परिजनों को छोटी दास द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या कर लेने की जानकारी मिली, परिजनों में कोहराम मच गया.

मृतक की पत्नी उपासनी देवी, पुत्र रंजीत दास, पुत्री बिंदु देवी, सिंधु कुमारी, चचेरा भाई शंकर दास, दामाद विनोद दास आदि का रो-रोकर बुरा हाल है. कटोरिया के पूर्व उपप्रमुख बालेश्वर दास, कटोरिया पंचायत के वार्ड सदस्य समता दास, राजद नेता मनोज कुमार दास, शनिचर दास आदि ने पीड़ित परिजनों को सांत्वना भी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें