Loading election data...

घर में भीषण विस्फोट से महिला एवं छह माह के बच्चे की मौत, पति और उसके बड़े भाई को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

बिहार के मुंगेर जिले में शनिवार तड़के एक घर में हुए भीषण विस्फोट में एक महिला और उसके छह माह के बेटे की मौत हो गयी. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने बरियारपुर में राष्ट्रीय उच्च पथ 80 को जाम कर दिया. बाद में अनुमंडल पदाधिकारी खगेश चंद्र झा एवं अपर पुलिस अधीक्षक हरिशंकर कुमार ने मौके पर पहुंचकर सड़क जाम को हटाया. इधर, घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है. साथी एसएफएल की टीम भी भागलपुर से पहुंच गयी है और जांच में जुटी है.

By Samir Kumar | May 30, 2020 6:12 PM

मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिले में शनिवार तड़के एक घर में हुए भीषण विस्फोट में एक महिला और उसके छह माह के बेटे की मौत हो गयी. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने बरियारपुर में राष्ट्रीय उच्च पथ 80 को जाम कर दिया. बाद में अनुमंडल पदाधिकारी खगेश चंद्र झा एवं अपर पुलिस अधीक्षक हरिशंकर कुमार ने मौके पर पहुंचकर सड़क जाम को हटाया. इधर, घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है. साथी एसएफएल की टीम भी भागलपुर से पहुंच गयी है और जांच में जुटी है.

वहीं, समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि यह विस्फोट तड़के तीन बजे बरियारपुर बाजार पुल के पास दशरथ साह के घर में हुआ. दशरथ साह की बेटी रोमा कुमारी (30) और उसके बेटे की इस घटना में मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि विस्फोट इतना भीषण था कि बगल के छह घर भी क्षतिग्रस्त हो गये. लिपि सिंह ने बताया कि घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. उन्होंने बताया कि मृतका के पति अमित कुमार शाह और उसके बड़े भाई सिंपल शाह को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

क्या कहते है अधिकारी

लिपि सिंह ने कहा कि प्रारंभिक जांच के बाद यह घरेलू हिंसा का मामला लग रहा है, क्योंकि मृतक महिला के शरीर पर मिट्टी तेल (केरोसीन) छिड़का गया था और उसके शरीर पर चोट के भी निशान थे. पुलिस अधीक्षक ने घटना में किसी बाहरी की संलिप्तता से इनकार किया है. मुंगेर सदर अस्पताल का मेडिकल बोर्ड शवों का पोस्टमार्टम कर रहा है. उन्होंने कहा कि विस्फोट के कारणों के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है क्योंकि जांच जारी है.

सड़क पर उतरे ग्रामीण, मुआवजे की मांग

साथ ही लिपि सिंह ने कहा कि श्वान दस्ता और फॉरेन्सिक टीम को मौके से नमूने एकत्र करने के लिए बुलाया गया है. घटना के बाद, गुस्साए गांव वालों ने भागलपुर-मुंगेर मार्ग जाम कर दिया और मृतक के परिवार के लिए मुआवजा मांगा. प्रशासन के अधिकारियों ने उनकी मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया जिसके बाद लोगों ने सड़क खाली की.

Also Read: तांत्रिक ने 10वीं के छात्र की चढ़ाई बलि, काटी जीभ, ऐसे हुआ खुलासा

Next Article

Exit mobile version