15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट के आदेश के बाद कब्रिस्तान से महिला का शव निकालने पहुंची पुलिस बैरंग लौटी, जानिए पूरा मामला

सारण : बिहार के छपरा में तरैया थाना क्षेत्र के गलिमपुर गांव में विवाहिता की हत्या कर शव को दफना दिये जाने के मामले में पुलिस ने शनिवार को शव को कब्रिस्तान से निकालने पहुंची. ग्रामीणों के विरोध के कारण शव को पुलिस ने निकालने में नाकाम रही. कब्रिस्तान से देर शाम पुलिस बैरंग वापस लौट गयी.

सारण : बिहार के छपरा में तरैया थाना क्षेत्र के गलिमपुर गांव में विवाहिता की हत्या कर शव को दफना दिये जाने के मामले में पुलिस ने शनिवार को शव को कब्रिस्तान से निकालने पहुंची. ग्रामीणों के विरोध के कारण शव को पुलिस ने निकालने में नाकाम रही. कब्रिस्तान से देर शाम पुलिस बैरंग वापस लौट गयी.

बता दें कि इस संबंध में मृतका के भाई सीवान जिले के लकड़ी नवीगंज ओपी थाना क्षेत्र के लखनौरा निवासी इरसाद आलम ने तरैया थाने में अपनी बहन की हत्या करने के मामले में प्राथमिकी आठ जून 2020 को दर्ज करायी गयी थी. जिसमें कहा गया कि दहेज में पांच लाख रुपये व बाइक के लिए मेरी बहन की हत्या कर दी गयी. साक्ष्य छुपाने की नियत से शव को आनन-फानन में दफना दिया गया. मेरी बहन की हत्या चार जून को रात्रि नौ बजे कर दी गयी.

मृतका के मायके वालों ने तरैया थाना पुलिस के साथ कब्रिस्तान से शव निकाले पहुंचे. जिसका गलिमपुर गांव के लगभग पांच सौ लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. गलिमापुर गांव में मृतका के मायके वालों व गलिमपुर के ग्रामीणों के साथ घंटों वार्ता हुई, लेकिन बात नहीं बनी. इधर, आदेश के बाद पुलिस शव को निकालने के लिए जमी हुई थी. पुलिस का कहना था कि आप लोग दोनों पक्षों में आपसी सहमति बनाकर लिखित रूप में दीजिए. जिस पर मृतका के मायके वाले ने इनकार कर दिया.

अंत में गलिमपुर गांव के लोगों ने कहा कि शव को अगर निकालना है तो पाक साफ होकर स्वयं जाकर निकाले व पोस्टमार्टम के बाद दुबारा शव इस कब्रिस्तान में दफनाने नहीं दिया जायेगा. मौके पर मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा, तरैया थानाध्यक्ष राजेश कुमार, सीओ वीरेंद्र मोहन दलबल के साथ तैनात थे. सांसद प्रतिनिधि संजय सिंह, सरपंच प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह, पूर्व प्रमुख अनिल सिंह, पूर्व बीडीसी मो जलील, मो असलम, विजय यादव समेत दर्जनों जनप्रतिनिधि मामला को सुलह कराने में जुटे हुए थे. देर शाम होने के कारण पुलिस शव नहीं निकाल सकी. पुलिस रविवार की सुबह कब्रिस्तान से शव निकलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें