‍Bihar: दलाईलामा ने खोली चीन की पोल, बताया कैसे बौद्ध धर्म को पहुंचाया नुकसान

‍Bihar में दलाईलामा ने चीन की पूरी पोल खोल दी है. बता दें कि तीन दिवसीय टीचिंग कार्यक्रम के समापन पर शनिवार को कालचक्र मैदान में बौद्ध धर्मगुरु 14वें दलाईलामा ने कहा कि चीन की सरकार ने बौद्ध धर्म को काफी नुकसान पहुंचाया है और कई मठों को नष्ट किया, फिर भी चीन में काफी लोग बुद्ध को मानते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2024 3:17 PM

‍Bihar में दलाईलामा ने चीन की पूरी पोल खोल दी है. बता दें कि तीन दिवसीय टीचिंग कार्यक्रम के समापन पर शनिवार को कालचक्र मैदान में बौद्ध धर्मगुरु 14वें दलाईलामा ने कहा कि चीन की सरकार ने बौद्ध धर्म को काफी नुकसान पहुंचाया है और कई मठों को नष्ट किया, फिर भी चीन में काफी लोग बुद्ध को मानते हैं. उन्होंने कार्यक्रम में शामिल विश्व के करीब 50 देशों के श्रद्धालुओं के समक्ष यह बात कही, जिसके बाद विदेशी श्रद्धालुओं के बीच भी इसे लेकर काफी चर्चा होती रही. दलाईलामा ने कहा कि चीन में काफी संख्या में बुद्ध विहार हैं. वह कई मर्तबा चीन भी गये हैं और वहां के लोगों में प्राचीन काल से ही बौद्ध धर्म के प्रति लगाव है.

बौद्ध परंपरा में दुनिया का बढ़ा झुकाव: दलाईलामा

इससे पहले दलाई लामा ने शुक्रवार को अपनी टीचिंग के दूसरे दिन यह कहा था कि बौद्ध परंपरा के प्रति अब दुनिया के ज्यादातर देशों में लोगों में लगाव बढ़ा है और यह देखा भी जा रहा है. बौद्ध धर्मगुरु ने कालचक्र मैदान में उनकी टीचिंग सुन रहे विभिन्न देशों के श्रद्धालुओं की भीड़ की ओर इंगित करते हुए उक्त बातें कही थीं व टीचिंग के समापन पर उन्होंने चीन को निशाना साधते हुए बड़ी बात कह दी. हालांकि, बौद्ध धर्मगुरु ने श्रद्धालुओं को यह भी आश्वस्त किया कि भगवान बुद्ध का शासन बरकरार रहेगा और इसके लिए सभी कामना करें. दलाईलामा की टीचिंग सुनने के लिए अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू भी कालचक्र मैदान में मंच पर अपने कुछ मंत्रियों व परिवार के सदस्यों के साथ मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version