17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनू सूद की मदद से बिहार पहुंची महिला ने एक्‍टर को ‘सबसे बड़ा अवॉर्ड’ दे दिया

bihar darbhanga woman named son sonu sood: सोनू सूद (Sonu Sood) इनदिनों प्रवासी मजदूरों (Migrant Workers) को घर भेजने को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. लॉकडाउन में लोग लगातार अपने घर जाने के लिए उनसे मदद मांग रहे हैं और सोनू सूद सामने आकर मदद करने का वादा पूरा कर रहे हैं. अब सोनू सूद की मदद से बिहार (Bihar) के दरभंगा पहुंची एक महिला ने एक्‍टर को धन्‍यवाद देने का एक अनूठा रास्‍ता चुना.

सोनू सूद (Sonu Sood) इनदिनों प्रवासी मजदूरों (Migrant Workers) को घर भेजने को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. लॉकडाउन में लोग लगातार अपने घर जाने के लिए उनसे मदद मांग रहे हैं और सोनू सूद सामने आकर मदद करने का वादा पूरा कर रहे हैं. अब सोनू सूद की मदद से बिहार (Bihar) के दरभंगा पहुंची एक महिला ने एक्‍टर को धन्‍यवाद देने का एक अनूठा रास्‍ता चुना.

एक यूजर ने ट्विटर पर सोनू सूद को टैग करते हुए लिखा, ‘मुंबई से दरभंगा पहुंची गर्भवती महिला ने बच्चे का नाम रखा ‘सोनू सूद’. काम बोलता है और उस काम की इज्जत होती है. बाद में उस इज्जत को नाम दिया जाता है. धन्यवाद सर.’ इसका जवाब देते हुए लिखा,’ ‘यह मेरा सबसे बड़ा अवॉर्ड.’

सोनू सूद के इस जवाब ने सबका दिल जीत लिया है. एक यूजर ने लिखा,’ बिल्कुल सर आपको कितने भी अवार्ड दे दिए जाए वह कम है पर सर आपको मानवता का ऑस्कर अवार्ड मिलना चाहिए इंडिया में.’ एक और यूजर ने लिखा,’ रियल लाइफ मे सब कोई हीरो नहीं बन पाता आप बहुत अच्छा कर रहे हो सर, आप को पता भी नहीं की लोग कितनी दुआएं दे रहे हैं आप रियल हीरो हो सर.’

Also Read: Exclusive: सोनू सूद ने कहा- मजदूरों को परिवार के साथ पैदल चलता देख टूट गया था…

इसके अलावा भी कई और ट्विट्स लगातार वायरल हो रहे हैं. बिहार के मुजफ्फरपुर के एक यूजर ने लिखा,’ महान कार्य कर रहे हैं आप. लॉकडाउन के बाद बिहार से हम आएंगे साइकिल यात्रा करते हुए मिलने और आशीर्वाद लेने आपसे अनुमति दें. धीरज कुमार मुजफ्फरपुर.’ इसका जवाब देते हुए एक्‍टर ने लिखा,’ साइकिल चलाने का और पैदल चलने का समय गया मेरे दोस्त. अब मैं आपके पास आऊँगा और तुम मुझे साइकिल पर बैठाकर पूरा मुज़फ़्फ़रपुर घूमना.’

एक यूजर ने लिखा,’ सोनू सर, आपको नींद नहीं आती क्‍या??? दिन हो या रात सभी के मैसेज का रिप्‍लाई कर रहे हैं आप, 24 घंटे सेवा के लिए तैयार हो लोगों के लिए, आज आप लोगों के लिए मसीहा बन गए हो…थैंक्‍यू सर..लव यू.’ इसका जवाब देते हुए सोनू सूद ने लिखा,’ एक बार सब घर पहुँच जाएँ. फिर आराम से सोएंगे.’

एक यूजर ने लिखा,’ सर 20 लोग फंसे हुए हैं 2 महीनों से कल्यान और दिवा में कृपया इनके होम टाऊन जौनपुर उत्तर प्रदेश जाने में हेल्प कीजिये.’ इसका जवाब देते हुए लिखा,’ 20 दिन से फंसा है….कॉल आज कर रहा है पगले. चल घर चलने का समय हो गया.’

posted by: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें