सोनू सूद की मदद से बिहार पहुंची महिला ने एक्टर को ‘सबसे बड़ा अवॉर्ड’ दे दिया
bihar darbhanga woman named son sonu sood: सोनू सूद (Sonu Sood) इनदिनों प्रवासी मजदूरों (Migrant Workers) को घर भेजने को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. लॉकडाउन में लोग लगातार अपने घर जाने के लिए उनसे मदद मांग रहे हैं और सोनू सूद सामने आकर मदद करने का वादा पूरा कर रहे हैं. अब सोनू सूद की मदद से बिहार (Bihar) के दरभंगा पहुंची एक महिला ने एक्टर को धन्यवाद देने का एक अनूठा रास्ता चुना.
सोनू सूद (Sonu Sood) इनदिनों प्रवासी मजदूरों (Migrant Workers) को घर भेजने को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. लॉकडाउन में लोग लगातार अपने घर जाने के लिए उनसे मदद मांग रहे हैं और सोनू सूद सामने आकर मदद करने का वादा पूरा कर रहे हैं. अब सोनू सूद की मदद से बिहार (Bihar) के दरभंगा पहुंची एक महिला ने एक्टर को धन्यवाद देने का एक अनूठा रास्ता चुना.
एक यूजर ने ट्विटर पर सोनू सूद को टैग करते हुए लिखा, ‘मुंबई से दरभंगा पहुंची गर्भवती महिला ने बच्चे का नाम रखा ‘सोनू सूद’. काम बोलता है और उस काम की इज्जत होती है. बाद में उस इज्जत को नाम दिया जाता है. धन्यवाद सर.’ इसका जवाब देते हुए लिखा,’ ‘यह मेरा सबसे बड़ा अवॉर्ड.’
यह मेरा सबसे बड़ा अवार्ड 🙏 https://t.co/fVhpV5fI5y
— sonu sood (@SonuSood) May 28, 2020
सोनू सूद के इस जवाब ने सबका दिल जीत लिया है. एक यूजर ने लिखा,’ बिल्कुल सर आपको कितने भी अवार्ड दे दिए जाए वह कम है पर सर आपको मानवता का ऑस्कर अवार्ड मिलना चाहिए इंडिया में.’ एक और यूजर ने लिखा,’ रियल लाइफ मे सब कोई हीरो नहीं बन पाता आप बहुत अच्छा कर रहे हो सर, आप को पता भी नहीं की लोग कितनी दुआएं दे रहे हैं आप रियल हीरो हो सर.’
Also Read: Exclusive: सोनू सूद ने कहा- मजदूरों को परिवार के साथ पैदल चलता देख टूट गया था…
इसके अलावा भी कई और ट्विट्स लगातार वायरल हो रहे हैं. बिहार के मुजफ्फरपुर के एक यूजर ने लिखा,’ महान कार्य कर रहे हैं आप. लॉकडाउन के बाद बिहार से हम आएंगे साइकिल यात्रा करते हुए मिलने और आशीर्वाद लेने आपसे अनुमति दें. धीरज कुमार मुजफ्फरपुर.’ इसका जवाब देते हुए एक्टर ने लिखा,’ साइकिल चलाने का और पैदल चलने का समय गया मेरे दोस्त. अब मैं आपके पास आऊँगा और तुम मुझे साइकिल पर बैठाकर पूरा मुज़फ़्फ़रपुर घूमना.’
साइकल चलाने का और पैदल चलने का समय गया मेरे दोस्त। अब मैं आपके पास आऊँगा और तुम मुझे साइकल पर बीठाकर पूरा मुज़फ़्फ़रपुर घूमना। 🚲 https://t.co/53ur0C9MiF
— sonu sood (@SonuSood) May 28, 2020
एक यूजर ने लिखा,’ सोनू सर, आपको नींद नहीं आती क्या??? दिन हो या रात सभी के मैसेज का रिप्लाई कर रहे हैं आप, 24 घंटे सेवा के लिए तैयार हो लोगों के लिए, आज आप लोगों के लिए मसीहा बन गए हो…थैंक्यू सर..लव यू.’ इसका जवाब देते हुए सोनू सूद ने लिखा,’ एक बार सब घर पहुँच जाएँ. फिर आराम से सोएंगे.’
एक बार सब घर पहुँच जाएँ। फिर आराम से सोएँगे। https://t.co/zod6VZGZN1
— sonu sood (@SonuSood) May 28, 2020
एक यूजर ने लिखा,’ सर 20 लोग फंसे हुए हैं 2 महीनों से कल्यान और दिवा में कृपया इनके होम टाऊन जौनपुर उत्तर प्रदेश जाने में हेल्प कीजिये.’ इसका जवाब देते हुए लिखा,’ 20 दिन से फंसा है….कॉल आज कर रहा है पगले. चल घर चलने का समय हो गया.’
20 दिन से फसा है ….कॉल आज कर रहा है पगले। चल घर चलने का समय हो गया। ❣️ https://t.co/qK38RAfXVE
— sonu sood (@SonuSood) May 28, 2020
posted by: Budhmani Minj