बिहार के डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद बेगूसराय सदर प्रखंड के उलाव रचियाही गांव में दो दिवसीय संतमत सत्संग का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे. जहां उन्होंने फीता काटा और फिर परमहंस जी महाराज के चित्रो पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद वह दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करने स्टेज पर चढ़े लेकिन इसी दौरान स्टेज पर भीड़ बढ़ने के कारण मंच टूट कर नीचे गिर गया. हालांकि इस दौरान डिप्टी सीएम बाल बाल बच गए और कोई बड़ा हादसा होते होते रह गया.
बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद गुरुवार की सुबह में 7:15 बजे कार्यक्रम में पहुंचे थे. वहां जब वह पुष्प अर्पित करने के बाद जैसे ही डिप्टी सीएम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन करने ही वाले थ. इसी बीच मंच टूट कर गिर गया. जिस वक्त मंच गिरा वहां अफरा तफरी का माहोल बन गया. इस घटना में डिप्टी सीएम बाल-बाल बच गए. लेकिन जदयू के जिलाध्यक्ष रुदल राय का दाहिना पैर टूट गया है. उन्हें इलाज के लिए बेगूसराय के एक निजी क्लीनिक में ले जाया गया है.
Also Read: पटना वासियों को जल्द मिलेगी एक और सौगात, शुरू होने जा रहा है जेपी गंगा पथ, जाम से मिलेगी आजादी
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंच पर ज्यादा भीड़ हो गई थी. मंच पर क्षमता से ज्यादा लोगों के चढ़ने के कारण से मंच टूट गया. मंच टूटने के कारण मौके पर मौजूद बेगूसराय के नगर विधायक कुंदन कुमार, पूर्व विधायक श्री कृष्ण सिंह, जिला परिषद के उपाध्यक्ष नंदलाल राय, भाजपा के जिला अध्यक्ष राज किशोर सिंह,जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय, रचियाही पंचायत के मुखिया राजेश राय, पूर्व सरपंच रामनरेश निषाद समेत दर्जनों लोग मंच के नीचे गिर गए. बताया जाता है कि अन्य लोगों को मामूली चोटें लगी हैं. इस कार्यक्रम में बीजेपी और जदयू के कई स्थानीय नेता मौजूद थे.