Bihar DLRS Recruitment 2023: राजस्व और भूमि सुधार विभाग ने निकाली नियुक्ति, ऐसे करें अप्लाई
Bihar DLRS Recruitment 2023: बिहार राजस्व और भूमि सुधार विभाग (BRLRC) ने अमीन सहित कई पदों (Bihar LRC Recruitment) पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं.
Bihar DLRS Recruitment 2023: बिहार राजस्व और भूमि सुधार विभाग (BRLRC) ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. यह वैकेंसी विशेष सर्वेक्षण असिस्टेंट बंदोबस्त अधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण अमीन और विशेष सर्वेक्षण क्लर्क के लिए है.13 अप्रैल से 12 मई तक आनलाइन आवेदन लिया जाएगा. आवेदन शुल्क का भुगतान भी आनलाइन होगा। भू सर्वेक्षण के लिए 10 हजार से अधिक पदों पर बहाली की प्रक्रिया पिछले साल अक्टूबर में शुरू हुई थी.
जानें कितना देना होगा एप्लीकेशन फीस
सामान्य, ईडब्ल्यूएस, बीसी, ईबीसी श्रेणी से संबंधित उम्मीदवार- 800 रुपये
एससी, एसटी उम्मीदवार- 400 रुपये
Bihar LRC Bharti के लिए आयु सीमा
विशेष सर्वेक्षण असिस्टेंट बंदोबस्त अधिकारी – 21-31 वर्ष
विशेष सर्वेक्षण कानूनगो – 18-31 वर्ष
विशेष सर्वेक्षण अमीन – 18-31 वर्ष
स्पेशल सर्वे क्लर्क – 21-31 वर्ष
ऐसे करें आवेदन
-
आधिकारिक वेबसाइट – bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं.
-
होम पेज पर “भूमि अभिलेख और सर्वेक्षण निदेशालय के ऑनलाइन पोर्टल”दिखेगा उस लिंक पर क्लिक करें.
-
इसके बाद “ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें.
-
अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
-
सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
-
अब पेमेंट कर दें.
Bihar LRC Recruitment के तहत मिलने वाली सैलरी
विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त अधिकारी – 59000 रुपये + अन्य भत्ता
विशेष सर्वेक्षण अमीन – 31000 रुपये + अन्य भत्ता
विशेष सर्वेक्षण कानूनगो – 36000 रुपये + अन्य भत्ता
स्पेशल सर्वे क्लर्क – रु. 25000 + अन्य भत्ता