17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Flood 2020: गंगा नदी में डूबने से नाविक लापता, तीन किलोमीटर दूर बरामद हुई नाव , खोजबीन जारी…

बक्सर: चौसा प्रखंड मुख्यालय के नरबतपुर गांव का 59 वर्षीय एक नाविक नाव को गंगा में चलाता था जो पिछले 24 घंटे से लापता है. परिजनों ने काफी खोजबीन की परंतु नाविक का पता नहीं चल सका. उसके साथ कोई अनहोनी घटना सोचकर परिजन काफी सशंकित हैं. बताया जा रहा है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नरबतपुर गांव के 59 वर्षीय नाविक सीताराम चौधरी शुक्रवार की शाम किसी यात्री को गंगा पार कराने के लिए नाव लेकर गये थे. गंगा पार कराने के बाद जब वह लौटकर आ रहे थे तभी नाव का पतवार टूट जाने से अनियंत्रित हो नाविक गंगा में डूब गया.

बक्सर: चौसा प्रखंड मुख्यालय के नरबतपुर गांव का 59 वर्षीय एक नाविक नाव को गंगा में चलाता था जो पिछले 24 घंटे से लापता है. परिजनों ने काफी खोजबीन की परंतु नाविक का पता नहीं चल सका. उसके साथ कोई अनहोनी घटना सोचकर परिजन काफी सशंकित हैं. बताया जा रहा है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नरबतपुर गांव के 59 वर्षीय नाविक सीताराम चौधरी शुक्रवार की शाम किसी यात्री को गंगा पार कराने के लिए नाव लेकर गये थे. गंगा पार कराने के बाद जब वह लौटकर आ रहे थे तभी नाव का पतवार टूट जाने से अनियंत्रित हो नाविक गंगा में डूब गया.

बाढ़ के चलते तेज लहर में नाव तीन किलोमीटर दूर यूपी के पलिया घाट बरामद हुई. परंतु नाविक का कोई अता-पता नहीं चला. ऐसे में अनहोनी की आशंका से नाविक का परिवार काफी सशंकित है. स्थानीय गोताखोरों द्वारा लापता नाविक को ढूंढने का प्रयास शनिवार को भी जारी है. नाविक सीताराम के लापता होने की सूचना मिलते ही गांव के लोग नाविक के घर पर सांत्वना देने पहुंचे थे.

ग्रामीणों का कहना है कि नाविक वर्षों से नाव चलाता आ रहा है. नाव मोटरवाली थी. वे दक्ष गोताखोर भी थे. पतवार के टूटने से अगर नदी में गिर भी गया होगा तब भी वो तैरकर बाहर निकल सकता था.

घटना की सूचना मिलते ही शनिवार की अहले सुबह चौसा अंचलाधिकारी नवलकांत लापता नाविक के घर पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली. सीओ ने बताया कि लापता नाविक की खोजबीन स्थानीय गोताखोरों के द्वारा की जा रही है. अभी तक लापता नाविक का कुछ पता नहीं चल पाया है.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें