Bihar Flood: बारिश के कारण कोसी के जलस्तर में उछाल, नदी में समाने लगे निचले इलाकों के घर, जानें अपडेट
कोसी नदी के जलस्तर में लगातार उछाल दर्ज किया जा रहा है. बारिश के कारण नदी में पानी का स्तर बढ़ता जा रहा है जिससे निचले इलाके के लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है.
Bihar Flood 2022: कोसी नदी ने सुपौल में तटबंध के भीतर बसे लोगों के आशियाना को अपने चपेट में लेना शुरू कर दिया है. जिसका नतीजा है कि तटबंध के अंदर बसे लोगों का आशियाना कोसी नदी में विलीन हो गया. लोग अपने बचे आशियाना को बचाने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. बीते एक सप्ताह में किसनपुर प्रखंड के बौराहा, दुबियाही और मौजहा पंचायत के कुछ वार्डों में कोसी नदी के आगोश में आने से करीब पांच दर्जन परिवारों का घर कोसी नदी में विलीन हो गया है.
कोसी नदी के रौद्र रूप
कोसी नदी के रौद्र रूप को देखते हुए किनारे बसे लोग अपने घर को तोड़कर ऊंचे स्थान पर झुग्गी झोपड़ी बना रह रहे हैं. मौजहा पंचायत में बीते एक सप्ताह से कोसी नदी पंचायत के वार्ड नंबर 04 में करीब एक दर्जन परिवारों का घर को अपने चपेट में लेने के लिए आतुर था. जिसमें सभी लोगों ने तेज धार को देखते हुए अपने घर को तोड़कर अन्य जगहों पर चले गए.
कोसी नदी की आगोश में कई घर
वहीं दुबियाही पंचायत के बेला गोठ गांव में भी कोसी नदी ने 60 घरों को एक सप्ताह के अंदर अपने आगोश में ले लिया. जिससे पीड़ित परिवार अन्य जगहों पर शरण लिए हुए हैं. वहीं बौराहा पंचायत में भी कोसी नदी ने आधा दर्जन परिवार के घरों को अपने आगोश में लेकर पीड़ित परिवारों को बेघर कर दिया है.
Also Read: Bihar Flood: लगातार बारिश व नेपाल से पानी छोड़े जाने पर बिहार के बिगड़ने लगे हालात, नदियों में उफान
समय से पूर्व कोसी नदी में पानी बढ़ा, किसान तबाह
समय से पूर्व कोसी नदी में पानी आने के कारण मूंग का फसल तो बर्बाद हो ही गया. इसके अलावा धान का बिचड़ा भी डूब गया है. जिससे किसान परेशान हैं. साथ ही नदी के किनारे बसे लोगों का घर भी उजड़ने लगा है. जिससे तटबंध के अंदर बसे लोगों का जीना मुहाल है. लोगों ने बताया कि अभी तक अधिकारी के द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिससे तटबंध के अंदर बसे लोग काफी परेशान वह हताश दिख रहे हैं. लोगों ने कहा कि वे लोग वर्षों के कमाई से घर बनाते हैं और नदी के तांडव ने एक झटके में उनलोगों को बर्बाद कर देता है.
बारिश के कारण कोसी के जलस्तर में उछाल
नेपाल की तराई एवं सुपौल जिले के विभिन्न हिस्सों में विगत दिनों से हो रही बारिश के कारण कोसी के जलस्तर में उछाल देखा जा रहा है. नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है. जिसके कारण प्रभावित क्षेत्र में बसे लोगों की परेशानी भी बढ़ने लगी है. वीरपुर स्थित कोसी बराज पर नदी का कुल डिस्चार्ज बढ़ता जा रहा है. वहीं नेपाल स्थित बराह क्षेत्र में कुल जलस्राव अलर्ट कर रहा है.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.