Bihar Flood 2022: पूर्णिया की तीन नदियों ने मचायी तबाही, अमौर के 15 पंचायतों में घुसा बाढ़ का पानी
बिहार में बाढ़ से हालात गंभीर बन गये हैं. पूर्णिया के अमौर प्रखंड क्षेत्र होकर बहने वाली परमान, दास व बकरा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी है. नदी में उफान से 15 पंचायतों में लोगों के घरों में पानी घुस गया है.
Bihar Flood Update: पूर्णिया के अमौर प्रखंड क्षेत्र होकर बहने वाली परमान, दास व बकरा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी है.नदियों के बढ़ते जलस्तर के कारण से नदी का पानी रोज नये-नये इलाके में फैलता जा रहा है.
15 पंचायतों में लोगों के घरों में पानी घुसा
नदियों के पानी ने धीरे-धीरे लोगों के घरों में दस्तक देना शुरू कर दिया है. अमौर प्रखंड में परमान, दास व बकरा नदी के बढ़े जलस्तर के कारण से 15 पंचायतों में लोगों के घरों में पानी घुस आया है तो कहीं सड़क पर पानी के बहाव के कारण से आवागमन बाधित हो गया है.
दर्जनों गांवों का संपर्क मुख्यालय से भंग
प्रखंड के दर्जनों गांवों का संपर्क मुख्यालय से भंग होता जा रहा है. बाढ के संकट के बीच लोग उच्चतम क्षेत्र की तलाश में जुट गए हैं. प्रखंड क्षेत्र में पानी के बढ़ते रफ्तार के बाद अभी तक प्रशासनिक मदद नदारद दिख रही है. नितेंद्र पंचायत के लगभग दर्जनों घरों में पानी घुस चुका हैं.
Also Read: बिहार के मसान नदी में आयी बाढ़ के कारण बह गया पुल, दर्जनों गांवों का एक-दूसरे से टूटा संपर्क, गंडक ने भी किया नुकसान
राहत मुहैया कराने की मांग
वार्ड नंबर 1, 2, 5 एवं 8 में लगभग दर्जनों घर से ज्यादा घरों में पानी प्रवेश कर चुका हैं. लेकिन सरकारी स्तर पर अब तक कोई राहत कार्य नहीं किया गया है. उन्हें प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द राहत मुहैया करायी जाये. वही आमगाछी पंचायत के गरहरा, हकेली प्रमाण टोली सहित आदि गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका हैं.कई घरों में भी पानी प्रवेश कर चुका हैं.
सड़क के ऊपर से बह रहा पानी
सड़क के ऊपर से 200 से 500 मीटर की दूरी पर 4 से 5 फीट पानी है. प्रखण्ड के नितेंद्र, तालबारी, आधांग, आमगाछी, बड़ा ईदगाह, मच्छट्टा, मझुवा हाट, बंगरा मेहदीपुर सहित अन्य पंचायत में दो दर्जन से अधिक घरों में पानी घुस गया है. आमगाछी पंचायत के गरहरा, हेकली में लोगों के घरों में पानी पहुंच गया है.पंचायत के गरहारा गांव से भौकरी जाने बाली सड़क पर भी 200 मीटर के दायरे में दो फीट पानी बहने लगा है.
गाड़ियों का परिचालन बंद
सड़क पर पानी के तेज बहाव के कारण से आवागमन बाधित हो गया है. इसके अलावा हकेली गरहरा से लालटोली होकर भौकरी जाने वाली सड़क के ऊपर से भी बहने के कारण से गाड़ियों का परिचालन बंद हो गया है.
Published By: Thakur Shaktilochan