Bihar Flood: बिहार में बारिश बनी मुसीबत, महानंदा नदी का जलस्तर बढ़ा , जानें गंगा, कोसी व बरंडी नदी का हाल
कटिहार जिले में लगातार हो रही रुक रुक बारिश से के नदियों के जलस्तर में वृद्धि जारी है. साथ ही जलस्तर में वृद्धि होने की वजह से कई प्रखंडों के निचले इलाके में बाढ़ का पानी फैलने लगा है. शुक्रवार को को महानंदा नदी के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गयी है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अनुसार शुक्रवार 12 घंटे के दौरान महानंदा नदी के जलस्तर में करीब 60 सेंटीमीटर का इजाफा हुआ है. हालांकि कोसी, गंगा व बरंडी नदी के जलस्तर में उतार चढ़ाव रहा है. नदियों के घटते बढ़ते जलस्तर की वजह से कई इलाके में कटाव की संभावना बढ़ गयी है.
कटिहार जिले में लगातार हो रही रुक रुक बारिश से के नदियों के जलस्तर में वृद्धि जारी है. साथ ही जलस्तर में वृद्धि होने की वजह से कई प्रखंडों के निचले इलाके में बाढ़ का पानी फैलने लगा है. शुक्रवार को को महानंदा नदी के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गयी है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अनुसार शुक्रवार 12 घंटे के दौरान महानंदा नदी के जलस्तर में करीब 60 सेंटीमीटर का इजाफा हुआ है. हालांकि कोसी, गंगा व बरंडी नदी के जलस्तर में उतार चढ़ाव रहा है. नदियों के घटते बढ़ते जलस्तर की वजह से कई इलाके में कटाव की संभावना बढ़ गयी है.
महानंदा नदी कई स्थानों पर चेतावनी स्तर को छूने के लिए आतुर है. अगर जल स्तर में वृद्धि इसी तरह रही तो शनिवार को महानंदा नदी चेतावनी स्तर को पार कर सकता है. महानंदा नदी के जल स्तर में वृद्धि होने से तटबंध के भीतर बसे बड़ी आबादी की परेशानी बढ़ गयी है. जबकि कदवा प्रखंड के अलावा डंडखोरा प्रखंड में संभावित बाढ़ को लेकर भी लोग दहशत में आने लगे है. इस बीच बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल ने दावा किया है कि जिले के सभी तटबंध सुरक्षित है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अनुसार महानंदा नदी झौआ में शुक्रवार की सुबह में जलस्तर 28.30 मीटर था, जो शाम में बढ़कर 28.90 मीटर हो गया. बहरखाल में इस नदी का जलस्तर सुबह में 29.00 मीटर था. शाम में यहां का जलस्तर बढ़कर 29.60 मीटर हो गया है.
कुर्सेला में इस नदी का जलस्तर 29.30 मीटर दर्ज किया गया है. शाम में यहां का जलस्तर 29.81 मीटर हो गया. इसी नदी के दुर्गापुर में जलस्तर 27.05 मीटर था, जो 12 घंटे बाद जलस्तर बढ़कर 27.20 मीटर हो गया. गोविंदपुर में इस नदी का जलस्तर 25.35 मीटर था, जो शुक्रवार की शाम बढ़कर 25.65 मीटर हो गया है. इस नदी का जलस्तर आजमनगर में 28.18 मीटर था, जो शाम में जलस्तर बढ़कर 28.74 मीटर हो गया है. धबोल में इस नदी का जल स्तर शुक्रवार की सुबह 27.65 था.12 घंटे बाद शाम में यहां का जल स्तर बढ़कर 28.15 मीटर हो गया.
गंगा, बरंडी एवं कोसी नदी के जलस्तर में शुक्रवार को उतार चढ़ाव रहा है. गंगा नदी के रामायणपुर में शुक्रवार की सुबह 25.34 मीटर दर्ज किया गया, जो शाम में घटकर 25.26 मीटर हो गया. इसी नदी के काढ़ागोला घाट पर जलस्तर 27.67 मीटर दर्ज किया गया था, जो 12 घंटे बाद शुक्रवार की शाम में 27.67 मीटर ही रहा है. कोसी नदी का जलस्तर कुरसेला रेलवे ब्रिज पर शुक्रवार की सुबह 28.25 मीटर दर्ज की गयी. शाम में यहां का जलस्तर 28.25 मीटर ही रहा. बरंडी नदी का जलस्तर एनएच 31 के डूमर में 29.02 मीटर दर्ज किया गया. शुक्रवार की शाम यहां का जलस्तर घटकर 28.96 मीटर हो गया
Posted By: Thakur Shaktilochan