Bihar Floor Test: बिहार में फ्लोर टेस्ट को लेकर सोशल मीडिया में क्या चल रहा है?

माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म एक्स (Twitter) पर #BiharFloorTest, #BiharPoliticalCrisis, #TejashwiYadav, #NitishKumar जैसे टॉपिक्स जमकर ट्रेंड कर रहे हैं. सरकार और विपक्ष समर्थक वर्तमान राजनीतिक हालात पर पोस्ट और रीपोस्ट कर रहे हैं. कई लोग तो पूरे घटनाक्रम पर मजे भी ले रहे हैं. आइए डालें एक नजर-

By Rajeev Kumar | February 12, 2024 12:38 PM

Bihar Floor Test: बिहार के राजनीतिक (Bihar Politics) गलियारों में आज बड़ी गहमा-गहमी है. आज नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सरकार की अग्नि परीक्षा होनी है. जी हां, आज एनडीए (NDA) की नीतीश कुमार सरकार का फ्लोर टेस्ट (Bihar Floor Test) है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) को अपनी सरकार बचाने के लिए आज सदन में विश्वास मत पेश करना है. वहीं, राजद (RJD) सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) के बेटे तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ‘खेला’ होने की बात कह चुके हैं. उनकी पूरी कोशिश होगी कि नीतीश सरकार विश्वास मत हासिल नहीं कर पाये और उनकी सरकार अल्पमत में आकर गिर जाए. फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए सीएम नीतीश कुमार, उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित राजग पक्ष (NDA) और विपक्षी इंडी अलायंस (INDI Alliance) के नेता विधानसभा पहुंच चुके हैं.

सोशल मीडिया में क्या ट्रेंड कर रहा है?

सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले, बिहार विधानसभा अध्यक्ष और राजद नेता अवध बिहारी चौधरी पटना में बिहार विधानसभा पहुंच चुके हैं. वहीं, सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार के विधायक पटना में राज्य विधानसभा पहुंचे. विधानसभा पहुंचने पर पक्ष-विपक्ष के विधायक अपने-अपने अंदाज में जीत का दावा कर रहे हैं. इधर सोशल मीडिया में भी बिहार की राजनीति को लेकर बड़ी गहमागहमी है. माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर #BiharFloorTest, #BiharPoliticalCrisis, #TejashwiYadav, #NitishKumar जैसे टॉपिक्स जमकर ट्रेंड कर रहे हैं. सरकार और विपक्ष, दोनों तरफ के समर्थक वर्तमान राजनीतिक हालात पर पोस्ट और रीपोस्ट कर रहे हैं. कई लोग तो इस पूरे घटनाक्रम पर मजे भी लेते नजर आ रहे हैं. आइए डालें एक नजर-

Also Read: Bihar Floor Test: अविश्वास प्रस्ताव से पहले समझें बिहार विधानसभा में सीटों का अंकगणित

बिहार फ्लोर टेस्ट क्या है?

बिहार फ्लोर टेस्ट एक राजनीतिक प्रक्रिया है, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपनी सरकार के लिए विधानसभा में विश्वास मत प्राप्त करना है ताकि यह साबित हो सके कि उनकी सरकार बहुमत में है.

फ्लोर टेस्ट का उद्देश्य क्या है?

फ्लोर टेस्ट का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि नीतीश कुमार की सरकार बहुमत में है या नहीं। अगर सरकार फ्लोर टेस्ट में फेल हो जाती है, तो यह अल्पमत में आ जाएगी और गिर सकती है.

फ्लोर टेस्ट में कौन शामिल हो रहा है?

फ्लोर टेस्ट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, राजद नेता तेजस्वी यादव और अन्य प्रमुख राजनीतिक नेता जैसे एनडीए और विपक्षी INDI अलायंस के सदस्य शामिल हो रहे हैं.

सोशल मीडिया पर क्या ट्रेंड कर रहा है?

सोशल मीडिया पर #BiharFloorTest, #BiharPoliticalCrisis, #TejashwiYadav, #NitishKumar जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। लोग बिहार की राजनीति और फ्लोर टेस्ट पर जमकर चर्चा और मजे ले रहे हैं.

तेजस्वी यादव ने क्या कहा है?

तेजस्वी यादव ने कहा है कि “खेला” होगा, जिसका तात्पर्य यह है कि वे नीतीश सरकार को अल्पमत में लाने और फ्लोर टेस्ट में असफल करने की पूरी कोशिश करेंगे.

Next Article

Exit mobile version