मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी में छतौनी थाने के छोटाबरियापुर में पत्नी से झगड़ा के बाद गुस्से में आकर पुलिस जवान धीरज कुमार सिंह ने सरकारी पिस्टल से फायरिंग कर दी. शराब के नशे में धीरज कुमार सिंह ने पत्नी को टारगेट कर गोली चलायी, लेकिन गोली उसकी पत्नी को न लगकर छत से टकरा खुद उसके सिर में लग गयी. जिससे वह जख्मी हो गया.
घटना शनिवार रात की बतायी जा रही है. सूचना मिलते ही सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता व छतौनी इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच घायल सिपाही धीरज को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. साथ ही उसके सरकारी पिस्टल को जब्त कर लिया. बताया जाता है कि धीरज को तीन-चार रोज से अपने मनपसंद का खाना नहीं मिल रहा था. इसको लेकर पत्नी नीलम सिंह से उसका मनमुटाव चल रहा था.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को धीरज शराब की नशे में घर आया. उसने पत्नी से खाना मांगा. पत्नी से रूखा सूखा खाना परोसा तो वह भड़क गया. दोनों के बीच कहासुनी के बाद बात बढ़ गयी. इसी बीच हाथापाई व गाली गलौज होने लगा. गुस्से में धीरज कुमार सिंह ने सरकारी पिस्टल से पत्नी पर गोली चला दी. बचाव में नीलम ने पति के हाथ पर मारा, जिसके बाद गोली छत पर लग रिटर्न आकर धीरज के सिर में लग गयी.
फायरिंग की आवाज सुन आसपास के लोगों ने घटना की सूचना छतौनी पुलिस को दी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच पिस्टल को जब्त करते हुए घायल सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. सिर में खरोंच का निशान है. प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
मामले में छतौनी इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र के बयान पर सिपाही धीरज के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें उसकी पत्नी नीलम को गवाह बनाया गया है. धीरज गया जिले के अतरी गांव का रहने वाला है. मोतिहारी जिला बल में पदस्थापित है. फिलहाल अपर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम का बॉडीगार्ड है. एसपी नवीनचंद्र झा ने उसे निलंबित कर दिया है.