Bihar News पूर्व मुखिया एवं जिला परिषद सदस्य के पति को गोलियों से भूना, हालत गंभीर

Bihar Latest Crime News In Hindi बिहारीगंज क्षेत्र के मंजौरा ओपी में बेखौफ अपराधियों के निशाने पर अब न केवल आम लोग हैं. बल्कि जन प्रतिनिधियों को भी नहीं छोड़ रहे. सोमवार के रात्रि आठ बजे बदमाशों ने जिला पार्षद रीना जयसवाल के पति अनिल जायसवाल को गोली मार दी. जिन्हें इलाज के लिए पूर्णिया निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. घटना मजौरा बाजार जिला परिषद सदस्य के घर के पास की है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2020 3:31 PM
an image

Bihar Latest Crime News In Hindi बिहारीगंज क्षेत्र के मंजौरा ओपी में बेखौफ अपराधियों के निशाने पर अब न केवल आम लोग हैं. बल्कि जन प्रतिनिधियों को भी नहीं छोड़ रहे. सोमवार के रात्रि आठ बजे बदमाशों ने जिला पार्षद रीना जयसवाल के पति अनिल जायसवाल को गोली मार दी. जिन्हें इलाज के लिए पूर्णिया निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. घटना मजौरा बाजार जिला परिषद सदस्य के घर के पास की है.

अपाचे बाइक पर सवार दो अपराधियों ने गोली मारी

वारदात के बारे में बताया जा रहा है कि घर के बाहर खरे थे तभी एक बाइक सवार ने मुझे से पूछा कि जिला पार्षद का घर यही है इतने में बाइक सवार बदमाशो ने मेरे ऊपर दावर तोड़ गोली चलने लगा किसी तरह हम जान बचा कर घर के बगल में दुकान के तरफ भागे. बताया जाता है कि पूर्व में भी ऐसे घटना को बदमाशों ने मंजौरा बाजार में घटना को अंजाम दिया है.

जिला परिषद सदस्य के पति पर कई राउंड फायरिंग

जख्मी हालत में ने बताया कि वह घर के बाहर खरे थे. तभी बाइक सवार दो की संख्या में आए अपराधियों ने अनिल जायसवाल के उनपर पर पांच राउंड फायरिंग की. जिसमेंं उन्हें कमर के ऊपर और गदन मे गोली लगी और वह गंभीर रूप सेे घायल हो गयीं. मंजौरा ओपी प्रभारी मुरलीधर पासवान ने बताया कि गोली उनके कमर के और गदन में लगी है. हालांकि, घटना के पीछे केे कारणों का अब तक खुलासा नहीं हुआ है.

Upload By Samir Kumar

Exit mobile version