16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News : छपरा में क्रिकेट खेलने के दौरान दो पक्षों में विवाद, अंधाधुंध फायरिंग में 4 घायल

Bihar Latest Crime News Update बिहार के छपरा में इसुआपुर थाना क्षेत्र के महुली गांव में क्रिकेट खेलने के दौरान गोलीबारी हुई. जिसमें चार युवा खिलाड़ी जख्मी हो गये. जिनका प्राथमिक उपचार सीएचसी इसुआपुर में होने के पश्चात गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया.

Bihar Latest Crime News Update बिहार के छपरा में इसुआपुर थाना क्षेत्र के महुली गांव में क्रिकेट खेलने के दौरान गोलीबारी हुई. जिसमें चार युवा खिलाड़ी जख्मी हो गये. जिनका प्राथमिक उपचार सीएचसी इसुआपुर में होने के पश्चात गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया.

घायलों में एक ही गांव महुली के तारकेश्वर मिश्र के पुत्र बिट्टू मिश्रा, सुरेंद्र साह के दो पुत्र अमन कुमार साह व भूषण कुमार साह तथा प्रभुनाथ साह का पुत्र सुभाष कुमार साह शामिल है. इसुआपुर पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर घायलों का बयान दर्ज कर लिया है.

घायलों का कहना था कि अटौली गांव के रंगलाल मांझी का पुत्र पवन मांझी जो अपराधिक प्रवृत्ति का है. वह अपने को बॉस मनवाने का दबाव बराबर देता था. जो उन लोगों को मंजूर नहीं था. इस बात को लेकर वह बराबर धमकी भी देता था. आज शनिवार को दिन में जब हम लोग क्रिकेट खेल रहे थे, तभी पवन मांझी 5-6 लड़कों के साथ आया और हम लोगों से गाली गलौज करने लगा.

मना करने पर छुरा निकाल लिया तथा महुली गांव के लालस महतो के पुत्र छोटू महतो को फोन करके बुलाया. जो रिवाल्वर लेकर आया था. तब तक हम लोग भाग कर डोइला गांव स्थित नाहर के बांध पर चले गये थे. वहां भी वे सभी आ गये तथा अंधाधुंध गोली चलाने लगे. जिसमें हम सभी चार साथी घायल हो गये.

गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गये तथा अपराधियों से उनका पिस्टल और चाकू छीन लिया. साथ ही पवन मांझी को भी दबोच लिया. जिसे हथियार के साथ पुलिस को सौंप दिया गया है. वहीं, ग्रामीणों द्वारा घायलों को सीएचसी इसुआपुर इलाज के लिए लाया गया.

घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी मढ़ौरा इंद्रजीत बैठा भी पहुंचकर कैंप किये हुए हैं. घायलों को देखने स्थानीय जिला पार्षद गीता सागर राम, स्थानीय मुखिया धनंजय पांडेय तथा विधायक जनक सिंह के पुत्र पंकज सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता मंटू ओझा पहुंचे जिन्होंने घटना की कड़ी निंदा की है.

Also Read: तेजस्वी का नीतीश सरकार पर हमला, 19 लाख नौकरी, समान काम-समान वेतन के मुद्दे पर घेरा

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें