अरवल : बिहार के अरवल में कुर्था विधानसभा के जनता दल यूनाइटेड के विधायक सत्यदेव सिंह कुशवाहा को रविवार की देर शाम उनके मोबाइल पर जान मारने की धमकी दी गयी. इस बाबत स्थानीय विधायक सत्यदेव सिंह कुशवाहा ने बताया कि रविवार की देर शाम में अपने आवास पर थे, तभी 7:35 बजे मेरे सरकारी मोबाइल 9473199343 पर 9973460595 मोबाइल नंबर से अचानक फोन आया. फोन पर मौजूद व्यक्ति मुझे भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा और साथ ही कहा गया कि तुम्हें गोली मार दूंगा और तुम्हें क्षेत्र में घूमने नहीं दूंगा.
हालांकि, स्थानीय विधायक सत्यदेव सिंह कुशवाहा ने बताया कि धमकी देने वाले युवक राजद समर्थित बताए जाते हैं, जो सत्ता जाने के बौखलाहट से बौखलाए हुए हैं और मेरे साथ इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं तथा मुझे लगातार धमकी दे रहे हैं कि तुम्हें क्षेत्र में घूमने नहीं दूंगा. अगर घूमते नजर आए तो मैं तुम्हें गोली मार दूंगा. उन्होंने कहा कि उक्त बातों की जानकारी हमने अरवल पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन, अरवल जिलाधिकारी रवि शंकर चौधरी व अरवल डीएसपी शशिभूषण कुमार को भी दूरभाष पर दी है.
साथ ही उन्होंने कहा कि किंजर थाना को भी हमने उक्त मामले की जानकारी दे दी है. उन्होंने बताया कि देर रात कुर्था ब किंजर थाने की पुलिस छापेमारी करने को पहुंची, लेकिन उक्त युवक के साथ किंजर थाना के कुछ पुलिसकर्मी एक साथ बैठकर शराब पीते हैं और वह लोग ही उसे भगा दिए. जिसके वजह से रात में उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी. इधर, जिस नंबर से स्थानीय विधायक को जान मारने की धमकी दी गयी. उसी मोबाइल नंबर से 7:42 पर कुर्था प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार के दूरभाष पर भी फोन कर धमकी दी गयी कि मैं तुम्हें आवास से उठवा लूंगा. साथ ही उन्हें जाति सूचक शब्द से भी संबोधित किया गया.
इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि रविवार के बीते शाम 7:42 पर मेरे सरकारी मोबाइल पर 9973460595 नंबर से अचानक फोन आया और हमें जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा और कहा कि मैं तुम्हें आवास से उठवा लूंगा और तरह-तरह की धमकियां दी.
उन्होंने कहा कि उक्त मामले को लेकर हमने किंजर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करा दी है. इस बाबत पूछे जाने पर किंजर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि किंजर थाना कांड संख्या 46/2020 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. हालांकि, उन्होंने बताया कि उक्त आवेदन में सूचक ने उल्लेख किया है कि मेरे मोबाइल पर जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए भद्दी-भद्दी गालियां दी गयी तथा हमें आवास से उठा लेने की धमकी भी दी गयी है. वहीं, थानाध्यक्ष ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
Upload By Samir Kumar