दहेज के लिए विवाहिता के गले में फंदा डाल मार डाला, ससुर गिरफ्तार
गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में फुलवरिया थाना क्षेत्र के छतु बथुआ गांव में शनिवार को दहेज में दो लाख रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालवालों ने विवाहिता के गले में फंदा डाल मार डाला. मृतका छतु बथुआ गांव निवासी विद्यासागर राय के पुत्र अनिल राय की 24 वर्षीया पत्नी सोनू राय थी. इस मामले में मृतका के भाई व गोपालपुर थाना क्षेत्र के राजाराम नरहवां गांव निवासी नीरज राय के पुत्र मनीष राय ने अपनी बहन के ससुरालवालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें ससुर विद्यासागर राय, जेठ सुनील राय, सास व जेठानी को आरोपित किया है.
गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में फुलवरिया थाना क्षेत्र के छतु बथुआ गांव में शनिवार को दहेज में दो लाख रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालवालों ने विवाहिता के गले में फंदा डाल मार डाला. मृतका छतु बथुआ गांव निवासी विद्यासागर राय के पुत्र अनिल राय की 24 वर्षीया पत्नी सोनू राय थी. इस मामले में मृतका के भाई व गोपालपुर थाना क्षेत्र के राजाराम नरहवां गांव निवासी नीरज राय के पुत्र मनीष राय ने अपनी बहन के ससुरालवालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें ससुर विद्यासागर राय, जेठ सुनील राय, सास व जेठानी को आरोपित किया है.
मृतका के भाई ने आरोप लगाया है कि उनकी बहन सोनू राय की शादी गत वर्ष 10 जुलाई 2019 को छतु बथुआ गांव निवासी विद्यासागर राय के पुत्र अनिल राय से हुई थी. कुछ महीनों तक उसे आदर भाव के साथ रखा गया. लेकिन, बाद में दहेज में दो लाखों की रुपये की मांग की जाने लगी. इसके लिए उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. उसके बहनोई अनिल राय दिल्ली में स्क्रेप का कारोबार करते हैं. उनके द्वारा दहेज की मांग नहीं करने तथा काफी समझाने-बुझाने के बावजूद भी ससुराल के अन्य सदस्य नहीं माने.
इसी क्रम में शनिवार की सुबह उनकी बहन ने फोन किया और बताया कि दहेज के रुपयों को लेकर उसके साथ गाली-गलौज, मारपीट की जा रही है. इस सूचना पर वह अपने चाचा के साथ अपनी बहन के घर छतु बथुआ पहुंचे. जहां कमरे में देखा कि उनकी बहन पलंग पर मृत अवस्था में पड़ी है. उसकी हत्या कर ससुराल वाले फरार हैं.
उधर, सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज कुमार पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां जांच के बाद इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी. कुछ ही देर बाद हथुआ एसडीपीओ अशोक कुमार चौधरी भी पहुंचे. जहां घटनास्थल पर विभिन्न बिंदुओं पर घंटों जांच पड़ताल की. इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इसके बाद घर से कुछ दूरी पर ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
Upload By Samir Kumar