प्रेमिका की फरमाइश पूरी करने के लिए आशिक बना लुटेरा, भीड़ ने फिल्मी स्टाइल में पीटते हुए पुलिस को सौंपा

Bihar Crime News Update In Hindi बिहार के गोपालगंज में एक युवक अपनी प्रेमिका की फरमाइश पूरी करने के लिए लुटेरा बन गया. गुरुवार को आशिक को आंबेडकर चौक पर लोगों ने देख फिल्मी स्टाइल में पीटते हुए उसे नगर थाने की पुलिस को सौंप दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी है. गैंग में कई अन्य अपराधियों के शामिल होने की संभावनाओं को भी खंगाला जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2020 9:36 PM

Bihar Crime News Update In Hindi बिहार के गोपालगंज में एक युवक अपनी प्रेमिका की फरमाइश पूरी करने के लिए लुटेरा बन गया. गुरुवार को आशिक को आंबेडकर चौक पर लोगों ने देख फिल्मी स्टाइल में पीटते हुए उसे नगर थाने की पुलिस को सौंप दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी है. गैंग में कई अन्य अपराधियों के शामिल होने की संभावनाओं को भी खंगाला जा रहा है.

बता दें कि पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के चांद परसा निवासी शशि कुमार सिंह अपनी प्रेमिका इंटर की छात्रा की फरमाइश पूरी करने के लिए लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. पिता किसान है. वह खुद इंटर का छात्र है. गुरुवार को भी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचा था. सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार व चंदन कुमार उससे पूछताछ कर रहे हैं. पुलिस के सामने उसने खुद को रुपये लूटने वाले गैंग का सदस्य होने की बात स्वीकारी.

ऐसे चढ़ा भीड़ के हत्थे

पिछले 10 नवंबर को हजियापुर निवासी स्व ध्रुपनाथ प्रसाद की पत्नी नीलम देवी मौनिया चौक स्थित स्टेट बैंक मेन ब्रांच से रुपये की निकासी करने आयी थी. खाते से 49 हजार रुपये निकाल बैंक में ही मिलान करने लगी. इसी बीच शशि कुमार सिंह आया दो लाख रुपये का बंडल बताते हुए कागज की गड्डी थमा दी. जरूरी कार्य के लिए किसी को पैसे देने की बात का कहकर 49 हजार रुपये लेकर बैंक से गायब हो गया.

उक्त महिला के पुत्र जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने उसे पहचान लिया था. इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरे के कई साथियों के होने की बात सामने आयी है. उसके पकड़े जाने के बाद से लगभग 22 संदिग्धों के द्वारा उसे कॉल किया गया है. पुलिस मोबाइल के कॉल को ट्रेस कर रही है.

Also Read: प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या, पहले किया अगवा, फिर पीट-पीटकर मार डाला

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version