शादी समारोह में नाच के दौरान हर्ष फायरिंग का विरोध करने पर युवक को मार दी गोली, मौत

Harsh Firing News Update बिहार के आरा जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव में नाच देखने को लेकर उपजे विवाद में बरातियों ने शराती पक्ष के एक युवक को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. युवक का कुसूर बस इतना था कि वह शराब के नशे में धुत बरातियों को हर्ष फायरिंग करने के लिए माना कर रहा था, लेकिन नशे में धुत बरातियों ने विरोध करनेवाले युवक को ही मार डाला.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2020 9:34 PM
an image

Harsh Firing News Update बिहार के आरा जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव में नाच देखने को लेकर उपजे विवाद में बरातियों ने शराती पक्ष के एक युवक को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. युवक का कुसूर बस इतना था कि वह शराब के नशे में धुत बरातियों को हर्ष फायरिंग करने के लिए माना कर रहा था, लेकिन नशे में धुत बरातियों ने विरोध करनेवाले युवक को ही मार डाला.

गोली युवक के सीने में लगी, जिसके कारण युवक की मौत मौके पर ही हो गयी. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी. बाद में प्रशासन के समझाने-बुझाने और आश्वासन दिये जाने के बाद मामला शांत हुआ. घटना शुक्रवार की देर रात दो बजे की है. इस घटना में पड़रिया निवासी विश्वनाथ सिंह के पुत्र निकेश सिंह उर्फ छोटू (25) की मौत हो गयी.

घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. बराती उसी समय वहां से भागने लगे. भागने के क्रम में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयीं व नहर में जा गिरी. जानकारी के अनुसार घटना के संबंध में बताया जाता है कि पड़रिया गांव निवासी हरि गोविंद सिंह उर्फ पोतन सिंह की पुत्री बगीशा कुमारी की बरात रोहतास जिले के सासाराम न्यू एरिया विजय सिंह के घर से आयी हुई थी.

इस समारोह में आर्केस्ट्रा का आयोजन हुआ था. ग्रामीणों के अनुसार आर्केस्ट्रा के दौरान बरातियों द्वारा हर्ष फायरिंग की जा रही थी. ग्रामीणों द्वारा बरातियों को हर्ष फायरिंग करने से मना किया गया, जिसको लेकर विवाद उत्पन्न हो गया. इसके बाद बराती और गांववालों के बीच तू-तू मैं-मैं होने लगी और मारपीट का रूप ले लिया. इसी को लेकर गांव के निकेश कुमार झगड़ा शांत कराने के लिए दौड़ पड़े.

आरोप है कि दूल्हा अनुज सिंह का बड़ा भाई अनूप सिंह द्वारा निकेश कुमार को गोली मार दी गयी. गोली निकेश के सीने में जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो कर मूर्छित होकर गिर पड़ा. इसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने जख्मी को आरा ले जा रहे थे, तभी रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पीरो डीएसपी अशोक कुमार आजाद व छह थानाें, जिसमें हसनबाजार ओपी, पीरो, अगियांव बाजार, तरारी, चरपोखरी सहित अन्य थाना शस्त्र बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर मामले को शांत कराने में जुट गयी. इसके अलावे दो थानाें की पुलिस गांव में कैंप की हुई थी.

इस मामले में मृतक के पिता विश्वनाथ सिंह के बयान पर दूल्हे के भाई सहित अन्य पांच लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. स्थानीय पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है. इस घटना को लेकर परिजनों द्वारा थाना क्षेत्र के पसौर मोड़ के समीप आरा-सासाराम मुख्य मार्ग को दोपहर 1:30 से शाम चार बजे तक तक जाम कर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की गयी.

वहीं, परिजनों का आरोप था कि पुलिस प्रशासन द्वारा इस मामले को गंभीरता से नहीं ली जा रही है और इस घटना में बरामद रिवाल्वर को छुपाने एवं नामजद आरोपितों को गिरफ्तार नहीं करने का आरोप में परिजन उग्र हो गये और सड़क पर उतर कर आरोपितों की गिरफ्तारी व रिवाल्वर बरामदगी की प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करने लगे. मौके पर पहुंची चरपोखरी पुलिस, बीडीओ विभेष आनंद, सीओ वीरेंद्र कुमार ने लोगों को समझा-बुझाकर आवागमन बहाल कराया.

सड़क जाम के बाद भी स्थानीय पुलिस प्रशासन बेखबर थी. जाम के एक घंटा बाद पुलिस सशस्त्र बल के साथ जाम स्थल पहुंचे, जिससे प्रदर्शन कर रहे लोगों ने चरपोखरी पुलिस के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. पुलिस के प्रति लोगों में काफी आक्रोश था.

वहीं, पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बरात में घटना में नामजद तीन आरोपितों को पुलिस अपनी कस्टडी में लेकर मामले की पूछताछ कर रही है. इस घटना के आरोपित दूल्हा के बड़े भाई अनूप सिंह घटना के बाद से फरार है. वहीं, लड़की पक्ष के घर के सभी लोग फरार हैं. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

उधर, इस संबंध में डीएसपी अशोक कुमार आजाद द्वारा बताया गया कि इस मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बाकी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Also Read: आशिक के साथ फरार हुई दुल्हन तो दूल्हे को साली संग रचानी पड़ी शादी, जानें पूरी कहानी

Upload By Samir Kumar

Exit mobile version