कोरोना गाइडलाइंस को मुखिया ने दिखाया ठेंगा, बार-बालाओं के साथ लगाए ठुमके

समस्तीपुर के एक मुखिया बार-बालाओं के साथ ठुमका लगाते सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. मुखिया जी का इसपर कहना है कि दोस्त की शादी में जबरन स्थानीय लोगों ने डांस करवा दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2021 4:01 PM

पटना. कोरोना संक्रमण पर ब्रेक के लिए सरकार ने भीड़भाड़ इकट्ठा करने पर रोक लगा रखा है.शादियों में नाच-गाना व डीजे बजाने पर पूरी तरह से रोक है. लेकिन, सरकार के इस गाइड लाइन को लोग नहीं मान रहे हैं. हर दिन लोगों की मनमानी का मामला सामने आ रहा है. ऐसा ही एक मामला समस्तीपुर का है. जहां एक मुखिया बार-बालाओं के साथ ठुमके लगाते सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं.

मुखिया जी ने बार-बालाओं के साथ लगाए ठुमके

ट्रोल हो रहे वीडियो में मुखिया जी बार-बालाओं के साथ स्टेज पर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के गढ़सिसई गांव का बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव में शादी समारोह के लिए ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था, जिसमें कोरोना गाइडलाइन को दरकिनार पंचायत के मुखिया रतन कुमार ने बार-बालाओं के साथ ठुमके लगाने लगे. स्थानीय लोगों का कहना है कि शादी समारोह के बाद रिसेप्शन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कई बार-बालाओं को डांस के लिए बुलाया गया था. इसी कार्यक्रम के दौरान अन्य लोगों के साथ-साथ मुखिया ने भी ठुमके लगाए, जिसका वीडियो वायरल हो गया. वायरल वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

एसडीपीओ ने कहा नो कमेंट

इस मामले पर मुखिया रतन कुमार ने कहा कि दोस्त की शादी में लोगों ने जबरदस्ती डांस करवा दिया. इधर, दलसिंहसराय एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय और एसडीओ ज्ञानेंद्र कुमार कुछ भी बोलने से इंकार किया.

Next Article

Exit mobile version