Road Accident Latest News : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कार हादसे में बिहार के दो सगे भाइयों की मौत

Bihar Latest News Update आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर जयपुर से लौट रहे बिहार के गोपालगंज जिले के युवकों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि, कार में सवार तीसरा युवक घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए लखन‍ऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2020 8:33 PM

Bihar Latest News Update आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर जयपुर से लौट रहे बिहार के गोपालगंज जिले के युवकों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि, कार में सवार तीसरा युवक घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए लखन‍ऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मृतक दोनों युवकों की पहचान मांझा थाने के मुजौना गांव निवासी हीरा यादव के पुत्र 22 वर्षीय कृष्णा यादव तथा दारोगा यादव के पुत्र 21 वर्षीय सुभाष यादव के रूप में की गयी है. वहीं, घायल की पहचान रामनाथ भगत के पुत्र रवींद्र प्रसाद के रूप में की गयी है.

परिजनों ने बताया कि 19 नवंबर की रात में जयपुर से तीनों कार से अपने घर के लिए निकले थे. रास्ते में लखनऊ से 10 किलोमीटर पहले जारा थाना क्षेत्र में कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. एक्सप्रेस-वे से करीब 40 फुट नीचे जा गिरी. हादसे में दोनों चचेरे भाइयों की मौके पर मौत हो गयी. जबकि, कार में सवार रवींद्र प्रसाद घायल हो गया. 20 नवंबर की रात में हादसे की सूचना परिजनों को मिली. इसके बाद से कोहराम मचा हुआ है. शनिवार को गांव में ही दोनों का दाह-संस्कार हुआ.

परिजनों में मचा कोहराम

हादसे में दो भाइयों की मौत होने की सूचना परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया. परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. कृष्णा यादव विवाहित था. उसे दो बेटियां भी हैं. वहीं सुभाष यादव की अभी शादी नहीं हुई थी. कृष्णा यादव की पत्नी आरती देवी दहाड़ मारकर रो रही थी. उसके चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया था.

25 को कृष्णा की छोटी बहन की थी शादी

जिस घर में 25 नवंबर को बहन की शादी होनी थी उस घर में दो भाइयों की अर्थी उठ रही थी. परिजनों ने बताया कि 25 नवंबर को कृष्णा यादव की बहन पिंकी की शादी होनी थी. वहीं कृष्णा के ही छोटे भाई राजकिशोर की 30 नवंबर को शादी होनी थी. शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदल गयीं. आसपास के लोग परिजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे. यूपी पुलिस ने शवों को एंबुलेंस से घर भेजवाया, जहां देर शाम तक शनिवार को दाह-संस्कार किया गया.

Also Read: Bihar News : छपरा में क्रिकेट खेलने के दौरान दो पक्षों में विवाद, अंधाधुंध फायरिंग में 4 घायल

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version