22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतिहारी में सड़क हादसे में घायल युवक की मौत, आक्रोशित भीड़ का थाने पर हमला, दो पुलिसकर्मी घायल

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में घायल युवक की मौत से आक्रोशित भीड़ ने थाने पर हमला कर दिया. इस दौरान, थाने में तोड़-फोड़ करने के साथ ही कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. भीड़ द्वारा किए गए पथराव में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. इससे पहले भीड़ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी तोड़-फोड़ की.

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में घायल युवक की मौत से आक्रोशित भीड़ ने थाने पर हमला कर दिया. इस दौरान, थाने में तोड़-फोड़ करने के साथ ही कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. भीड़ द्वारा किए गए पथराव में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. इससे पहले भीड़ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी तोड़-फोड़ की.

पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने सोमवार को बताया कि आक्रोशित लोगों ने थाना परिसर में तोड़-फोड़ की और पथराव में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. उन्होंने कहा कि भीड़ ने पुलिस द्वारा जब्त की गयी एक पिक-अप और एक मोटरसाइकिल में आग लगा दी तथा एक ट्रैक्टर को नुकसान पहुंचाया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने आत्मरक्षा में करीब 15 चक्र हवाई फायरिंग की.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चिरैया थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है और इस मामले में अब तक 49 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक, चिरैया थाना अंतर्गत गोकुला गांव निवासी दीपक कुमार (18) रविवार रात मोटरसाइकिल से ढाका से लौटने के दौरान राघवपुर-ब्रह्म स्थान के समीप बैलगाड़ी से साइड लेने के दौरान टकराकर गिर गया, जिसे घायलावस्था में ढाका थानाध्यक्ष ने स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया.

चिकित्सकों ने उसे जिला मुख्यालय में मोतिहारी रेफर कर दिया जहां रास्ते में उसकी मौत हो गयी. पुलिस के कथित तौर पर समय पर एंबुलेंस की व्यवस्था न किए जाने से युवक की मौत का आरोप लगाते हुए आक्रोशित लोगों ने पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तोड़-फोड़ की और फिर शव लेकर चौक पर प्रदर्शन करने लगे. इसी बीच, अचानक थाने पर हमला बोल दिया और तोड़-फोड़ एवं आगजनी की तथा पुलिस पर पथराव किया.

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें