केरल से कटिहार पहुंचे प्रवासियों ने बस ने मिलने पर किया हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

बिहार के कटिहार में केरल से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आए प्रवासियों ने हंगामा किया. बता दें कि केरल से आये प्रवासी मजदूरों को अपने घर तक पहुंचने के लिए कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं होने से आक्रोशित थे और उन्होंने जमकर हंगामा शुरू कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2020 12:46 PM

कटिहार : बिहार के कटिहार में केरल से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आए प्रवासियों ने हंगामा किया. बता दें कि केरल से आये प्रवासी मजदूरों को अपने घर तक पहुंचने के लिए कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं होने से आक्रोशित थे और उन्होंने जमकर हंगामा शुरू कर दिया. मुख्य सड़क को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. पुलिस ने पहले समझाने का प्रयास किया और नहीं मानने पर मजदूरों पर लाठीचार्ज किया.

प्रशासन ने सभी को घर तक छोडे जिने का आश्वासन दिये जिने के बाद मजदूर शांत हुए. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह श्रमिक स्पेशल ट्रेन से केरल से सैकड़ों की संख्या में मजदूर कटिहार जंक्शन उतरे थे. स्टेशन पर उतरने के बाद मजदूरों के लिए सरकार और जिला प्रशासन द्वारा उनके घर तक पहुंचाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं होने से मजदूरों का संयम टूट पड़ा. इस लचर व्यवस्था के विरोध में मजदूर सड़क पर उतर आए और जिला प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे. शहर के जीआरपी चौक पर मजदूरों ने बांस का बैरिकेडिंग के आगे पूरे सड़क के बीचों बीच खड़े होकर कटिहार- पूर्णिया सड़क मार्ग को जाम कर दिया. सड़क जाम करते हुए मजदूर जिला प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दिए.

मजदूरों को समझाने बुझाने के पुलिस पदाधिकारी ने मशक्कत किया लेकिन आक्रोशित मजदूर सड़क से जाम हटाने के लिए तैयार नहीं हुए. मजदूरों का आरोप था कि प्रशासन ने उन्हें यहां पर लाकर दर दर की ठोकर खाने के लिए छोड़ दिया और घर जाने के लिए कोई भी बस की व्यवस्था नहीं की गई है. मजदूरों ने कहा कि खाने के लिए पैसे नहीं है और जो बस यहां पर लगे हुए हैं, उनके बस चालक 500 से 1000 रुपए की मांग कर रहे हैं. मजदूरों को लाख समझाने के बाद भी सड़क से जाम नहीं हटाने पर पुलिस प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए उन पर लाठीचार्ज कर दिया . अधिकारियों के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद मजदूरों को उनके गृह जिला भेजने के आश्वासन पर मजदूर का आक्रोश शांत हुआ. तब जाकर मजदूर सड़क से जाम को हटाया गया.

Posted By : Rajat Kumar

Next Article

Exit mobile version