बिहार MLC चुनाव: आरा में मजिस्ट्रेट की गाड़ी पुल से नीचे गिरी, इंस्पेक्टर व बॉडीगार्ड की भी हालत गंभीर
आरा में मतदान का निरिक्षण कराने के लिए पदाधिकारियों को लेकर जा रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी पुल के नीचे गिर गयी. इस घटना में जोनल मजिस्ट्रेट समेत कई कर्मी गंभीर रुप से जख्मी हो गये हैं.
बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए आज सोमवार को मतदान कराये जा रहे हैं. सूबे में 24 सीटों पर हो रही वोटिंग के बीच भोजपुर से एक बड़ी खबर सामने आयी. आरा में आरा में एमएलसी चुनाव के मतदान के दौरान निरीक्षण करने जा रहे पदाधिकारियों की टीम लेकर जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. गाड़ी पुल के नीचे गिर गयी जिसमें मजिस्ट्रेट समेत कई कर्मियों और पदाधिकारियों को गंभीर चोटें आई हैं.
सड़क दुर्घटना में जोनल मजिस्ट्रेट समेत तीन जख्मी
सड़क दुर्घटना में जोनल मजिस्ट्रेट विनोद कुमार ठाकुर, पीरो इंस्पेक्टर रामविलास पासवान सहित अंगरक्षक रविंदर कुमार बुरी तरह जख्मी हो गये. सभी घायलों को फौरन इलाज के लिए तरारी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए तीनों को तरारी पीएचसी से आरा रेफर किया गया है.
इंस्पेक्टर का बायां हाथ टूटा, मजिस्ट्रेट के सिर में गंभीर चोटें
बताया जा रहा है कि इस भीषण सड़क हादसे में इंस्पेक्टर का बायां हाथ टूट गया है. वहीं जोनल मजिस्ट्रेट के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. तरारी थाना क्षेत्र की ये घटना बतायी जा रही है. थाना क्षेत्र के तरारी-कुरमुरी नहर रोड के बंधवा पुल पर हादसा हुआ है.
Also Read: Bihar MLC Election 2022 Live Updates:
आरा में मतदान केंद्र जा रहे मजिस्ट्रेट की गाड़ी पुल से नीचे गिरी
सुबह आठ बजे से वोटिंग शुरू
बता दें कि बिहार विधान परिषद के छह भोजपुर सह बक्सर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन, 2022 के लिए आज सुबह आठ बजे से वोटिंग शुरू हुई. भोजपुर एवं बक्सर जिले में 25 बूथों पर मतदान किया जा रहा है. इसमें भोजपुर में 14 एवं बक्सर में 11 मतदान केंद्र बनाये गये. सभी मतदान केंद्र प्रखंड मुख्यालयों में स्थापित किये गये हैं.
एक नजर
यहां निर्वाचन के लिए कुल निर्वाचकों की संख्या 5969 है. इसमें 2815 पुरुष एवं 3154 महिला है. कुल साक्षर निर्वाचकों की संख्या 5800 एवं निरक्षर निर्वाचकों की संख्या 169 है. इसमें से 16 – सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य, 51- जिला पर्षद सदस्य, 505- पंचायत समिति सदस्य, 362 – मुखिया ,4940 – ग्राम पंचायत सदस्य एवं 98- नगर निकाय सदस्य शामिल हैं.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan