// // बिहार MLC चुनाव: सासाराम में चिराग पासवान के आने से ठीक पहले टूट गया मंच, सभा स्थल पर मची अफरा तफरी

बिहार MLC चुनाव: सासाराम में चिराग पासवान के आने से ठीक पहले टूट गया मंच, सभा स्थल पर मची अफरा तफरी

सासाराम में विधान परिषद चुनाव को लेकर लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी के समर्थन में सभा करने चिराग पासवान का आगमन होना था. लेकिन उनके आगमन के ठीक पहले सभा का मंच ही टूट गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2022 3:55 PM

बिहार में विधान परिषद चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. सभी सियासी दलें अपने-अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारकर अब चुनावी तैयारी में जुट चुकी है. चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने भी अपने प्रत्याशियों पर दांव खेला है. चुनाव प्रचार के लिए चिराग पासवान मंगलवार को सासाराम पहुंचने वाले थे लेकिन उससे पहले एक बड़ा हादसा हुआ और मंच ही गिर गया.

रोहतास और कैमूर विधान परिषद चुनाव में लोजपा(रामविलास) ने सासाराम के भाजपा सांसद छेदी पासवान के पुत्र रवि पासवान को प्रत्याशी बनाया है. अपने एमएलसी उम्मीदवार के प्रचार के लिए चिराग पासवान सासाराम के कार्यक्रमस्थल पर पहुंचने वाले थे. सारी तैयारियां हो चुकी थी लेकिन इस बीच एक बड़ा हादसा हो गया. अचानक वो मंच टूट गया जिससे चिराग पासवान जनता को संबोधित करने वाले थे.

मंच टूटने के बाद लोजपा कार्यकर्ताओं ने टूटे मंच को जल्द से हटाकर सभा के लिए चौकी का इंतजाम किया. इस दौरान मंच टूटने के बाद पूरे सभास्थल पर अफरातफरी का माहौल रहा. हालांकि बड़ी अनहोनी टल गयी. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब सभी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार प्रसार तेज हो गया है. एनडीए और महागठबंधन के नेता भी मैदान में उतकर प्रचार कर रहे हैं.

Also Read: VIDEO: ‘अबे जा बिहार..एक बिहारी सौ बिमारी,’ अब ममता बनर्जी के विधायक के बिगड़े बोल, गरमायी सियासत

एनडीए समर्थित उम्मीदवार संतोष कुमार सिंह ने सोमवार को अपना पर्चा यहां से दाखिल किया है. मां तारा चंडी परिसर मैदान में एनडीए के कई नेता सोमवार को जमा हुए और समर्थन मांगा. बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे और अशोक चौधरी भी इस दौरान मौजूद रहे और हुंकार भरी. नौ मार्च से नामांकन की प्रक्रिया जारी है. सोमवार को दो प्रत्याशियों ने पर्चा भरा. नामांकन की अंतिम तिथि 16 मार्च है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version