बिहार पंचायत चुनावः चौथे चरण के मतदान से पहले जहानाबाद में मुखिया प्रत्याशी पर हमला

बिहार में पंचायत चुनाव से पहले मुखिया प्रत्याशी पर हमला की सूचना आ रही है. यह घटना जहानाबाद के चीरी पंचायत से जुड़ा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2021 4:32 PM

पटना. बिहार में 20 अक्तूबर को चौथे चरण का मतदान होना है. इसको लेकर चुनाव प्रचार अपने अन्तिम चरण में है. इसी क्रम में चुनाव प्रचार के दौरान जहानाबाद के हुसैनगंज प्रखंड के चीरी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी विपिन सिंह पर गुरुवार को हमले की सूचना है. कहा जा रहा है कि वे अपना चुनाव प्रचार कर रहे थे इसी क्रम में कुछ लोगों ने उनपर हमला कर दिया है. हमला किसने किया और क्यों किया. फिलहला इसकी सूचना नहीं मिली है. लेकिन कहा जा रहा है कि हमले में कुछ लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए हैं.

इधर, घोषी थाना प्रभारी ने प्रभात खबर से बात करते हुए ऐसी घटना से इंकार करते हुए कहा कि मारपीट की घटना फर्जी है. ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. मुखिया प्रत्याशी विपिन सिंह का बेल टूट गया था इसको लेकर उनको गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है. जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि मुखिया प्रत्याशी विपिन सिंह अपना चुनाव प्रचार कर रहे थे. इसी क्रम में वर्तमान मुखिया संजय सिंह के कुछ समर्थक वहां पर आए और उनपर हमला बोल दिया. इससे मुखिया प्रत्याशी विपिन सिंह के कुछ समर्थक जख्मी हो गए हैं.

Next Article

Exit mobile version