Bihar News: बिहार के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. यात्रियों की परेशानी और भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन के परिचालन का फैसला लिया है. मालूम हो कि अभी त्योहारों का समय है. ऐसे में ट्रेन में यात्रियों की भीड़ देखने को मिलती है. फिलहाल, सावन चल रहा है और इसके बाद लोग रक्षा बंधन और अन्य त्योहारों में यात्रा करेंगे. कई लोगों को वेटिंग का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच रेलवे ने दानापुर और बेंगलूरु के बीच एसी स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया है.
यात्रियों की मांग पर स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णय
यात्रियों की मांग पर दानापुर और बेंगलुरु के बीच एसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने इस मामले में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 03241 दानापुर-एसएमवीवी सुपरफास्ट स्पेशल 28 जुलाई से 25 अगस्त तक हर शुक्रवार को दानापुर से 15 बजे खुलकर रविवार को 13.00 बजे एसएमवीवी, बेंगलुरु पहुंचेगी. वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 03242 बेंगलूरु-दानापुर एसी सुपरफास्ट स्पेशल 30 जुलाई से 27 अगस्त तक हर रविवार को 23:25 बजे बेंगलुरु से खुलकर अगले दिन 23:30 बजे दानापुर पहुंचेगी. इस ट्रेन में फर्स्ट एसी का एक, सेकेंड एसी के चार और थर्ड एसी के 14 कोच होंगे.
Also Read: बिहार: मुहर्रम को लेकर कई इलाकों में आम वाहनों को प्रवेश नहीं, घर से निकलने से पहले देख लें बदलाव
आरा, बक्सर, डीडीयू में रुकेगी ट्रेन
यह ट्रेन आरा, बक्सर, डीडीयू में रुकेगी. इससे आरा और बक्सर के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा. दानापुर रेलवे स्टेशन से खुलने के बाद यह ट्रेन डीडीयू जंक्शन, प्रयागराज, छिवकी, जबलपुर, नागपुर, काटपाडी के रास्ते एसएमवीटी, बेंगलुरु पहुंचेगी. दानापुर और बेंगलूरु के मध्य गाड़ी संख्या 03241/03242 दानापुर-एसएमवीटी-दानापुर एसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलने जा रही है. यात्रियों की भीड़ और मांग को देखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है. ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को दानापुर से खुलेगी और सप्ताह के प्रत्येक रविवार को एसएमवीटी बेंगलुरु से खुलेगी.
Also Read: बिहार में गंगा, कोसी व गंडक समेत अन्य नदियों का जानें हाल, मुजफ्फरपुर में नहर का तटबंध टूटा…
स्पेशल ट्रेन 15.29 बजे आरा, 16.20 बजे बक्सर, 18.20 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं पर रुकेगी. इस कारण इन जगहों पर यात्रा करने वाले यात्रियों को भी फायदा पहुंचेगा. यह एक ऐसी ट्रेन है जो पूरे तरीके से वातानुकूलित होने वाली है. इसमें स्लीपर क्लास नहीं होगा. ट्रेन में 1AC का 01 कोच, 2AC के 04 कोच एवं 3AC के 14 कोच होगी.
सावन को लेकर कई स्पेशन ट्रेन का परिचालन
वहीं, बता दें कि सावन को लेकर रेलवे कई स्पेशन ट्रेन का परिचालन करवा रहा है. इससे पहले भी पटना, मुंगेर आदि को स्पेशल ट्रेन की सौगात मिली है. इधर, श्रावणी मेले के अवसर पर चलाये जा रहे स्पेशल ट्रेनों में से 04 जोड़ी ट्रेनों का झाझा और जसीडीह के मध्य स्थित सिमुलतला स्टेशन पर तत्काल प्रभाव से ठहराव प्रदान किया गया है.
इन ट्रेनों को दिया गया ठहराव
1. गाड़ी सं. 03511 आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल 19.00 बजे सिमुलतला स्टेशन पहुंचकर 19.02 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
2. गाड़ी सं. 03512 पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल 06.05 बजे सिमुलतला स्टेशन पहुंचकर 06.07 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी .
3. गाड़ी सं. 03244 दानापुर-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल 12.20 बजे सिमुलतला स्टेशन पहुंचकर12.22 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
4. गाड़ी सं. 03243 जसीडीह-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल 14.49 बजे सिमुलतला स्टेशन पहुंचकर14.51 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
5. गाड़ी सं. 03698 गया-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल 05.00 बजे सिमुलतला स्टेशन पहुंचकर 05.02 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी .
6. गाड़ी सं. 03697 जसीडीह-गया श्रावणी मेला स्पेशल 08.04 बजे सिमुलतला स्टेशन पहुंचकर 08.06 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी .
7. गाड़ी सं. 03688 गया-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल 09.00 बजे सिमुलतला स्टेशन पहुंचकर 09.02 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी .
8. गाड़ी सं. 03687 जसीडीह-गया श्रावणी मेला स्पेशल 11.24 बजे सिमुलतला स्टेशन पहुंचकर 11.26 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी .
इधर, श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मानसी-खगड़िया-मुंगेर-सुलतानगंज-भागलपुर के रास्ते सहरसा और देवघर के बीच एक जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल 05522/05521 ट्रेन का परिचालन 23.07.23 से 31.08.23 तक प्रतिदिन किया जायेगा.
गाड़ी संख्या 05522 सहरसा-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल 23.07.23 से 31.08.23 तक प्रतिदिन सहरसा से 04.25 बजे खुलकर उसी दिन 12.45 बजे देवघर पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 05521 देवघर-सहरसा श्रावणी मेला स्पेशल 23.07.23 से 31.08.23 तक प्रतिदिन देवघर से 13.10 बजे खुलकर उसी दिन 19.45 बजे सहरसा पहुंचेगी.
Also Read: बिहार में सूखे की आहट ने किसानों की बढ़ाई चिंता, मुंगेर व बांका सहित इन 9 जिलों में स्थिति हुई खराब…
अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन सहरसा और देवघर के बीच सोनबरसा कचहरी, सिमरी बख्तियारपुर, कोपरिया, धमारा घाट, बदला घाट, मानसी, खगड़िया, सब्दलपुर, मुंगेर, सुलतानगंज, भागलपुर, बाराहाट एवं बांका स्टेशनों पर रूकेगी.