14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: मुंगेर में गंगा स्नान करने गये दो बच्चों की डूबने से मौत, घटना के बाद 3 बच्चे फरार, ढूंढ रही पुलिस

मुंगेर में गंगा स्नान करने गये पांच बच्चों में दो की मौत डूबने से हो गयी. एक बच्चे को बचाने के चक्कर में दूसरे बच्चे की भी मौत डूबने से हो गयी. बाकी के तीन बच्चे मौके पर से फरार है. पुलिस तीनों को ढूंढ रही है.

मुंगेर में गंगा स्नान करने गये दो बच्चों की मौत डूबने से हो गयी. पांच दोस्त मिलकर मुंगेर किला के बबुआ गंगा घाट पर स्नान के लिए गये थे. इस दौरान सभी अंदर ही खेलने लगे जिसमें एक बच्चा गंगा के गहरे पानी में डूबने लगा. उसे बचाने के चक्कर में दूसरे की भी जान चली गयी.

मुंगेर में आज का दिन दो परिवारों के लिए मातम का दिन लेकर आया. दो परिवारों के दो बच्चों की मौत गंगा स्नान के दौरान डूबने से हो गई.   जानकारी के मुताबिक पूरब सराय ओपी क्षेत्र के दिलावर पुर निवासी पेशा से कलेक्शन एजेंट  विजय राम का छोटा बेटा सोनू कुमार और मजदूर पालो मंडल का छोटा पुत्र आदित्य कुमार अपने अन्य तीन दोस्तों के साथ नहाने मुंगेर किला अंदर बबुआ गंगा घाट में गया था. नहाने के क्रम में पांचों दोस्त एक दूसरे के  साथ खेल रहे थे.

गंगा का जलस्तर बढने के कारण गहराई का सही अंदाजा नहीं मिल पाने के कारण सोनू अत्यधिक गहरे पानी में चला गया. सोनू जब डूबने लगा तो उसे डूबता देख उसका दोस्त आदित्य उसे बचाने चला गया पर वो भी डूब लगा. दोनो को डूबता देख अन्य तीन दोस्त वहां से भाग खड़े हुए. बबुआ घाट पर स्नान कर रहे अन्य लोगों ने भी दोनों को बचाने का प्रयास किया पर दोनों डूब चुके थे.

Also Read: Bihar: मुंगेर में छापेमारी के दौरान हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक व नक्सली वर्दी, पोस्टर वगैरह बरामद

घटना के बाद आनन-फानन में लोगों ने स्थानीय थाना और दोनों के परिजनों को खबर कर मामले की जानकारी दी.जिसके बाद घाट पर परिजन पहुंचे और पुलिस प्रशासन के द्वारा गोताखोरों को बुलाकर गंगा में दोनो की खोज शुरू की गई. दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद दोनों के शव को गंगा से बरामद किया गया. वहीं घटना के बाद दोनों परिवार में कोहरामा मच गया. सभी का रो -रो कर बुरा हाल है.

Also Read: Bihar: मुंगेर में छापेमारी के दौरान हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक व नक्सली वर्दी, पोस्टर वगैरह बरामद

फिलहाल दोनों के शव को पोस्टमार्टम लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं पुलिस इन तीन दोस्तों की तलाश में जुटी हुई है जो डूबता देख वहां से फरार हो गए थे. अस्पताल में तैनात डॉक्टर फैज ने बताया की दोनों की मौत डूबने से हो गईं है. साथ ही डॉक्टर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अभी गंगा स्नान से बचें और अपने बच्चो को गंगा नहाने नहीं जाने दें क्योंकि बढ़े हुए जलस्तर की वजह से अनहोनी होने की संभावना बनी रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें