Bihar News: बिहार में दलित युवक की हत्या कर शव को नहर में फेंका, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी

Bihar News, Dalit Youth Murder in Bihar: बिहार के बक्सर जिले के एक गांव में बुधवार को दलित युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. जिस युवक का शव मिला वह तीन दिन से लापता था. उसका शव एक नहर से बरामद हुआ. दलित युवक का शव बरामद होने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो उठे. सड़क को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2020 6:01 PM

Bihar News, Dalit Youth Murder in Bihar: बिहार के बक्सर के गांव में बुधवार को दलित युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. जिस युवक का शव मिला वह तीन दिन से लापता था. उसका शव एक नहर से बरामद हुआ. दलित युवक का शव बरामद होने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो उठे. सड़क को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. घटना राजपुर थाना क्षेत्र की है.

जमौली पुल नहर में दलित युवक का शव मिला. घटना की सूचना मिलते ही राजपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी. इधर, आक्रोशित लोगों ने जमौली पुल पर मुआवजे को लेकर बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही जिले के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां करीब छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सदर एसडीपीओ गोरख राम के आश्वासन पर जाम हटाया गया.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक राजपुर थाना क्षेत्र के रौनी गांव का रहने वाले बसंत राम का पुत्र बबन राम बताया जाता है. बताया जाता है कि रौनी गांव के रहने वाले बबन राम टेंट हाउस में मजदूर था. मंगलवार को भी मजदूरी के लिए गया लेकिन फिर वापस नहीं लौटा.

इसी बीच बुधवार की सुबह जमौली गांव के ग्रामीण पुल से होकर खेत की तरफ जा रहे थे, तभी लोगों ने देखा कि नहर में बबन राम का शव पड़ा हुआ. उसके गले में गमछा लपेटा हुआ था. इसकी सूचना मिलते ही यह बात आग की तरह फैल गयी. कुछ ही घंटे में यहां पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी.

Also Read: Darbhanga Robbery: बिहार में ज्वेलरी शॉप से 10 करोड़ की लूट, RJD ने PM Modi से पूछा- महाजंगलराज का महाराज कौन?

ग्रामीणों ने पुलिस को देखते ही शव देने से इनकार कर दिया. वहीं दलित युवक की मौत की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीणों ने बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग को मुआवजे को लेकर जाम कर दिया. साथ ही पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों ने बताया कि दलित युवक की हत्या हुई है. यह अपने घर का इकलौता कमाने वाला युवक था.

सरकार मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी और मुआवजा दे. साथ ही घटना में शामिल अपराधियों को एक सप्ताह के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेजा जाये. एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. घरवालों से पूछताछ की जा रही है. अभी तक घटना का कारण नहीं पता चल पाया है. पुलिस बहुत जल्द घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी.

Also Read: भारत बंद में कहीं नहीं दिखे तेजस्वी यादव, JDU ने लालू यादव को पत्र लिख कर पूछा- क्या राजनीतिक आपदा हैं आपके लाल?

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version