13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: अगस्त क्रांति दिवस के जुलूस में भाजपा से हुई बड़ी चूक, उल्टा तिरंगा थामे शहर में घूमे नेता, छिड़ा विवाद

गोपालगंज की एक तसवीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. जिसमें भाजपा के कार्यकर्ता अगस्त क्रांति दिवस पर शहर में तिरंगा यात्रा निकाले हुए हैं. इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष अपने हाथों में उल्टा तिरंगा लेकर तिरंगा मार्च में शामिल हो गये.

गोपालगंज की एक तसवीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. जिसमें भाजपा के कार्यकर्ता अगस्त क्रांति दिवस पर शहर में तिरंगा यात्रा निकाले हुए हैं. इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष अपने हाथों में उल्टा तिरंगा लेकर तिरंगा मार्च में शामिल हो गये.

सोमवार को अगस्त क्रांति दिवस पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गोपालगंज शहर में तिरंगा यात्रा निकाला. तिरंगा यात्रा जिला पर्षद कार्यालय से शुरू होकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए थाना चौक स्थित भगत सिंह की प्रतिमा के पास समाप्त हुआ. तिरंगा यात्रा में बिहार सरकार के खनन एवं भूतत्व मंत्री जनक चमार भी शामिल हुए.

सोशल मीडिया पर इस तसवीर के विवाद का मुद्दा देखते ही देखते तूल पकड़ गया. विपक्ष ने भी इस मुद्दे पर भाजपा को घेरा. राजद के प्रदेश महासचिव रेयजुल हक राजू ने कहा कि गोपालगंज के मार्च में जो फोटो ट्रोल हो रहा है. तिरंगा को उल्टा पकड़कर पूरे शहर में घूमा गया. भाजपा वाले देश के साथ खिलवाड़ करते हैं और तिरंगे का अपमान करते हैं.

Also Read: Bihar News: ताबीज के लिए निकाली बच्ची की आंख, पांचवे बच्चे की चाहत में मासूम की हत्या, 4 गिरफ्तार

वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वायरल तसवीर में उल्टा झंडा पकड़े हुए बीजेपी के गोपालगंज जिलाध्यक्ष विनोद सिंह हैं. उन्होंने इस विवाद पर अपनी सफाई देते हुए कहा है कि यह भूलवश हुआ है. अज्ञानता की वजह से किसी ने उन्हें यह तिरंगा झंडा हाथ में दे दिया. तिरंगा मार्च में शामिल होने से पहले उन्होंने ध्यान नहीं दिया कि उन्हें तिरंगा किस तरह थमाया गया है. उनका ध्यान तिरंगे के ऊपर नहीं गया जो उल्टा लगा हुआ था.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें