बक्सर में धान की कटनी करा रहे पूर्व मुखिया के बेटे पर अपराधियों ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, मौत

बक्सर में दो बाइकों पर सवार चार अपराधियों ने सोमवार की शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र की करहंसी पंचायत के पूर्व मुखिया धर्म कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के पुत्र दिग्विजय सिंह (35 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी. स्थानीय लोग उन्हें सदर अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही आक्रोशित लोगों ने सदर अस्पताल के पास सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. घटना के बाद जिले के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराने में जुटे रहे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2020 7:34 AM

बक्सर में दो बाइकों पर सवार चार अपराधियों ने सोमवार की शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र की करहंसी पंचायत के पूर्व मुखिया धर्म कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के पुत्र दिग्विजय सिंह (35 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी. स्थानीय लोग उन्हें सदर अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही आक्रोशित लोगों ने सदर अस्पताल के पास सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. घटना के बाद जिले के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराने में जुटे रहे.

धान की कटनी कराने के दौरान मारी ताबड़तोड़ गोलियां

बताया जाता है कि दिग्विजय सिंह अपने खेत में हार्वेस्टर से धान की कटनी करा रहे थे. इसी दौरान दो बाइकों पर सवार चार की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. दिग्विजय को दो गोली पेट, दो पैर और दो गोलियां सिर में लगीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े. उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन आक्रोशित हो गये और पुलिसिया व्यवस्था की नाकामी को लेकर सदर अस्पताल के समीप सड़क जाम कर दिया. लोगों का कहना था कि पुलिस इतनी निष्क्रिय हो गयी है कि अपराधी बेलगाम हो गये हैं. अपराधियों में कानून-व्यवस्था को लेकर जरा भी खौफ नहीं है. इससे आये दिन घटनाएं हो रही हैं.

सभी अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी

घटना की सूचना पर जिले के वरीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोग प्रशासन की बात मानने को तैयारी नहीं थे. खबर लिखे जाने तक जाम नहीं हट पाया था. प्रभारी एसपी इम्तियाज अहमद ने बताया कि हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटना में शामिल सभी अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Also Read: कोरोनाकाल में भी जॉब देने में IIT पटना आगे, रिकॉर्ड 83.51% स्टूडेंट्स को मिली नौकरी
तीन बार मुखिया रह चुके हैं मुन्ना सिंह

पूर्व मुखिया धर्म कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह पंचायत के तीन बार मुखिया रह चुके हैं. दिग्विजय उनका इकलौता पुत्र था. उसकी हत्या किन कारणों से हुई है, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि मुखिया ही नहीं, उनका पुत्र भी बहुत ही मृदुभाषी और मिलनसार स्वभाव का युवक था.

Posted by: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version