सदर थाना क्षेत्र के काकन गांव में वर्चस्व की लड़ाई में अपराधियों ने रविवार शाम को काकन मोड़ पर चाय-नास्ता की दुकान चला रहे करीब पचास वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान काकन निवासी देवेंद्र महतो के रूप में की गयी है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने लखीसराय-जमुई मुख्य मार्ग को काकन चौक के पास जाम कर जमकर हंगामा किया.
देवेंद्र महतो रविवार शाम को काकन चौक पर स्थित अपनी चाय-नाश्ता की दुकान पर ही थे. इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उनकी दुकान पर रुकते ही ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी. इसमें देवेंद्र महतो को दो गोली लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद सभी अपराधी बाइक से फरार हो गये. इसकी जानकारी परिजनों और ग्रामीणों को मिलते ही लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर लखीसराय-जमुई मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गयी.
सूत्र बताते हैं कि देवेंद्र महतो की हत्या काकन गांव में लंबे समय से चले आ रहे जातीय संघर्ष के कारण ही की गयी है. काकन गांव में इस जातीय तनाव में अब तक दो दर्जन से अधिक लोगों की हत्या की जा चुकी है और इस वर्ष दोनों पक्ष से आधा दर्जन से अधिक लोगों की हत्या की गयी है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Also Read: Bihar Weather Alert: आज बिहार के कई जिलों में शीतलहर से बनेंगे कोल्ड-डे के हालात, ऑरेंज अलर्ट जारी
Posted By: Thakur Shaktilochan