साइकिल गर्ल ज्योति से मिलने सिरहुल्ली पहुंचे सांसद अशोक कुमार यादव, देश का नाम रोशन करने दी नसीहत
बिहार के मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के सांसद सह केवटी के पूर्व विधायक डॉ. अशोक कुमार यादव समर्थकों के साथ बुधवार को दरभंगा के सिंहवाड़ा प्रखंड में टेकटार पंचायत के सिरहुल्ली गांव पहुंचे. वहां उन्होंने लॉकडाउन के दौरान हरियाणा के गुरुग्राम से बीमार पिता को साइकिल पर बिठकार दरभंगा आयी ज्योति से मिले. सांसद अशोक कुमार यादव ने ज्योति को अंग वस्त्र के साथ एक बंद लिफाफा भेंट किया.
दरभंगा : बिहार के मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के सांसद सह केवटी के पूर्व विधायक डॉ. अशोक कुमार यादव समर्थकों के साथ बुधवार को दरभंगा के सिंहवाड़ा प्रखंड में टेकटार पंचायत के सिरहुल्ली गांव पहुंचे. वहां उन्होंने लॉकडाउन के दौरान हरियाणा के गुरुग्राम से बीमार पिता को साइकिल पर बिठकार दरभंगा आयी ज्योति से मिले. सांसद अशोक कुमार यादव ने ज्योति को अंग वस्त्र के साथ एक बंद लिफाफा भेंट किया.
साथ ही सांसद अशोक कुमार यादव ने ज्योति को पढ़ लिख कर समाज और देश का नाम रोशन करने की नसीहत दी. इस दौरान उन्होंने इसमें आने वाली कठिनाइयों को दूर करने के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. निर्भय शंकर भारद्वाज, पूर्व पार्षद पप्पू झा सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.
गौर हो कि इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री सह एमएलसी संजय पासवान समर्थकों के साथ मंगलवार को दरभंगा के टेकटार पहुंचे थे. यहां उन्होंने दिव्यांग साइकिलिस्ट जलालुद्दीन अंसारी और ज्योति से मुलाकात की. इस दौरान संजय पासवान ने दोनों का उत्साह बढ़ाया और सरकार की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिया.
इस अवसर पर विधान पार्षद संजय पासवान ने कहा था कि मैं पिछले दो वर्ष से साइकिल से विधान परिषद आता जाता हूं. संयोगवश दरभंगा के टेकटार में ही दो राष्ट्रीय स्तर के साइकिलिस्ट है. यहां साइकिल पर्व मनाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि दोनों साइकिलिस्ट के नाम पर दो प्रतियोगिता एक विश्व दिव्यांग दिवस पर और दूसरा जानकी नवमी के अवसर पर आयोजित करने का निर्णय लिया हूं. प्रतियोगिता के विजेता को दोनों साइकिलिस्ट के नाम का शील्ड दिया जायेगा. (इनपुट : कमतौल से शिवेंद्र कुमार शर्मा)