बिहार के छपरा में एक बड़ी घटना की सूचना है जिसमें कई स्कूली बच्चे बाल-बाल बचे हैं. एक स्कूल वैन में बीच सड़क पर अचानक आग लग गयी. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया. आनन-फानन में सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
स्कूल वैन पूरी तरह आग में जलकर खाक हो गया. घटना तरैया थाना क्षेत्र का है. वैन निजी स्कूल का बताया जा रहा है. स्कूल के संचालक राजेश्वर प्रसाद ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए बताया कि उसे जब जानकारी मिली कि वैन में गड़बड़ी हो गयी है तो फौरन बच्चों को बाहर निकालने का निर्देश दिया. वहीं दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिले के तरैया स्थित सारण पब्लिक स्कूल के वैन में आग लगी है. घटना के समय बच्चे वैन में ही सवार था. बच्चों को स्कूल से घर छोड़ने के लिए वैन निकली थी. वैन में 10 बच्चों के सवार होने की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर आरैर बच्चों ने किसी तरह बाहर कूदकर अपनी जान बचायी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्कूल वैन में कुछ खराबी की भनक लगने के बाद चालक बाहर निकलकर गाड़ी चेक करने लगा. इंजन खोलने पर पता चला कि तेल के पाइप में लिकेज है. इंजन भी काफी गर्म हो चुका था. तेल रिसाव के कारण काफी तेजी से आग पकड़ गयी. देखते ही देखते आग ने बेहद रौद्र रूप धारण कर लिया. बच्चे और ड्राइवर बाहर निकल गये और अपनी जान बचाई.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan