25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: औरंगाबाद में झपट्टा मारकर छिनतई करने वाले गिरोह का हुआ उद्भेदन, चार अपराधी गिरफ्तार

औरंगाबाद पुलिस ने छिनतई की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का उद्भेदन किया है. हाल में ही बैंक से पैसा निकालकर आ रहे एक व्यक्ति से छिनतई करने में भी इसी गिरोह का हाथ था.

औरंगाबाद: झपट्टा मारकर छिनतई की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का उद्भेदन दाउदनगर पुलिस द्वारा किया गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी दीपक यादव, तरुण कुमार, राजन कुमार व राजू सिंह कटिहार जिला के कोढ़ा थाना क्षेत्र स्थित नया टोला जुराबगंज के निवासी हैं.

बैंक से पैसा निकालकर आने वाले का छीना था थैला

एसडीपीओ कुमार ऋषि राज ने दाउदनगर थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि भखरुआं निवासी उदय तिवारी से बाइक सवार दो अपराधियों ने स्टेट बैंक से 49 हजार रुपए निकाल कर जाने के क्रम में झपट्टा मारकर पैसा का थैला छीन लिया था. इस कांड के उद्भेदन हेतु औरंगाबाद एसपी के निर्देशन में एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर वैज्ञानिक पद्धति से अनुसंधान करते हुए चार अपराधियों को रोहतास जिले के काराकाट से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में औरंगाबाद नगर थाना, कोचस थाना, डेहरी नगर ,अगरेर थाना समेत अन्य थानाक्षेत्रों भी लूटपाट की कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है.

अपराधियों के पास से बरामद सामग्री 

अपराधियों के पास से 10 मोबाइल फोन ,दो मोटरसाइकिल, 33720 रुपए नगद, फर्जी आधार कार्ड मोटरसाइकिल की डिक्की खोलने में प्रयुक्त होने वाले लोहे की मास्टर की एवं अन्य सामान बरामद किया गया है .

Also Read: Bihar News: सीएम नीतीश कुमार पहुंचे जदयू कार्यालय, खास लोगों से कर रहे मुलाकात, जानिये क्या हैं मायने…
कई महत्वपूर्ण खुलासे

एसडीपीओ ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी काराकाट से की गयी है, जबकि कुछ सामानों की बरामदगी अपराधियों के कुदरा स्थित किराए के मकान से की गई है. गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में पुलिस के समक्ष कई महत्वपूर्ण खुलासे किए हैं, जिसमें कार्रवाई व छापेमारी की जा रही है .

कई थानों की पुलिस ने पूछताछ किया

छापेमारी टीम में दाउदनगर थानाध्यक्ष गुफरान अली, सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह ,सिपाही रोहित कुमार, नीरज कुमार ,राजेंद्र कुमार एवं जिला सूचना इकाई औरंगाबाद की टीम शामिल थी. वहीं दूसरी ओर,सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से रोहतास जिले के डेहरी, कोचस,अगरेर समेत कई थानों की पुलिस ने पूछताछ किया है.

कोढ़ा गिरोह का उद्भेदन

सूत्रों ने बताया कि जिस कोढ़ा गिरोह का उद्भेदन किया गया है, वह, औरंगाबाद रोहतास जिलों के साथ-साथ वाराणसी तक छिनतई की घटनाओं का अंजाम देता रहा है.यह गिरोह सात-आठ अपराधियों का है, जिनमें से चार को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें