19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के औरंगाबाद में शव जलाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दर्जन भर घायल, पथराव के बाद पुलिस फायरिंग

Bihar News Update Aurangabad News औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले के अम्बा थाना क्षेत्र के कसौटी गांव की एक महिला की मौत के बाद शव जलाने को लेकर रविवार को उत्पन्न हुए विवाद में कसौटी और भरत गांव के ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट की इस घटना में दोनों पक्ष के एक दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है. सभी घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल कुटुंबा में किया जा रहा है.

Bihar News Update Aurangabad News औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले के अम्बा थाना क्षेत्र के कसौटी गांव की एक महिला की मौत के बाद शव जलाने को लेकर रविवार को उत्पन्न हुए विवाद में कसौटी और भरत गांव के ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट की इस घटना में दोनों पक्ष के एक दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है. सभी घायलों का इलाज रेफरल अस्पताल कुटुंबा में किया जा रहा है.

मिल रही जानकारी के मुताबिक, कसौटी गांव निवासी मिथिलेश पासवान की चाची का निधन हो गया था. जिसके बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए शव को लेकर भरत पोखरा पर ले गये. जहां वे पूर्व से अंतिम संस्कार करते आ रहे है. इसी बीच भरत गांव के लोग वहां पहुंचे और उनके साथ उक्त स्थल पर शव नहीं जलाने को लेकर मारपीट करने लगे. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर सतीश कुमार व अम्बा थानाध्यक्ष वीरेंद्र पासवान दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गये और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और लोगों को खदेड़ दिया. इसी बीच कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस को स्थित को काबू में करने एवं ग्रामीणों को भगाने के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी. घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच चुकी हैं और हालात को नियंत्रित करने के प्रयास में जुटी है.

Also Read: Ram Temple: चांदी की ईंट और फल्गू के बालू समेत बिहार-झारखंड के पवित्र स्थानों की मिट्टी से तैयार नींव पर बनेगा अयोध्या में राम मंदिर

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें