बिहार : मुंगेर में मरीजों की संख्या 100 के पार, राज्य के 31 जिलों में कोरोना ने दी दस्तक
बिहार के मुंगेर में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. रविवार को जिले में कुल 7 नए पॉजिटिव केस पाए गए. इस तरह से अब जिले भर में पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 102 तक पहुंच चुकी है.
मुंगेर : बिहार के मुंगेर में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. रविवार को जिले में कुल 7 नए पॉजिटिव केस पाए गए. इस तरह से अब जिले भर में पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 102 तक पहुंच चुकी है. इसके साथ मुंगेर राज्य का पहला जिला हो गया है, जहां कोरोना मरीजों की संख्या 100 के पार हो गयी है.
रविवार को मिले 7 नये केस
बता दें कि मुंगेर में पिछले 3 दिनों से जिले में एक भी पॉजिटिव केस नहीं पाया जा रहा था. पर किंतु रविवार को एक साथ 7 नये पॉजिटिव केस पाए जाने के बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 100 के पार हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया है कि पाए गए नए पॉजिटिव केसों में से 6 पुरुष तथा एक महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बताया गया कि जमालपुर प्रखंड के चंदनपुरा गांव निवासी एक 60 वर्षीय पुरुष, सदर बाजार जमालपुर में एक 55 वर्षीय पुरुष, टेटिया बंबर प्रखंड में 32 वर्ष, 14 वर्ष, 45 वर्ष तथा 1.5 वर्ष का कुल 4 पुरुष और बरियारपुर प्रखंड की एक 30 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
बिहार में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. राज्य में 19 अप्रैल के बाद से कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में प्रतिदिन दो अंकों में वृद्धि दर्ज की गयी है. रविवार को भी राज्य में 36 नये कोरोना मरीज मिले.इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 517 हो गयी है. वहीं, शिवहर जिला कोरोना संक्रमित होनेवाला राज्य का 31वां जिला बन गया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि रविवार को 12 जिलों में कोरोना के नये पॉजिटिव पाये गये हैं. राज्य के पांच जिले रेड जोन में हैं. बाकी सभी जिले ऑरेंज जोन में हैं. यहां ग्रीन जोन नहीं है.इनमें सर्वाधिक सात मुंगेर में संक्रमित पाये गये हैं. इसके अलावा भागलपुर में छह, पश्चिमी चंपारण व औरंगाबाद में पांच-पांच, पूर्वी चंपारण में चार, बक्सर में तीन और अरवल, कैमूर, शिवहर, कटिहार, सारण व सीवान में एक-एक मरीज मिले हैं.
बता दें कि बिहार में लॉकडाउन के तीसरे चरण में कोई रियायत नहीं मिलने जा रही है. राज्य के पांच जिले रेड जोन में हैं. बाकी सभी जिले ऑरेंज जोन में हैं. यहां ग्रीन जोन नहीं है. रविवार को गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी और डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने साफ कर दिया कि किसी भी जिले में कोई छूट नहीं है. अभी अतिरिक्त सतर्कता की जरूरत है. कोई भी इस गलतफहमी में नहीं रहे कि लॉकडाउन में छूट दे दी गयी है