11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Panchayat Chunav: दो मुखिया प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़े, मामला शांत कराने पहुंची पुलिस पर हमला

बिहार पंचायत चुनाव में मुखिया पद के दो उम्मीदवारों के समर्थक आपस में उलझ गये. मामला बिगड़कर मारपीट तक पहुंच गया. इस दौरान मामले को शांत कराने पहुंचे पुलिसकर्मी पर भी हमला कर दिया गया.

बिहार पंचायत चुनाव के लिए 11 चरणों में मतदान जारी है. पहले फेज के लिए वोट डाले जा चुके हैं वहीं बचे हुए दस चरणों के लिए प्रचार जोर-शोर से हो रहा है. वहीं प्रत्याशियों के उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच झड़प की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. रविवार रात पश्चिमी चंपारण में दो मुखिया के समर्थक आपस में उलझ गये और मामला शांत कराने पहुंची पुलिस को भी इसका शिकार बनना पड़ा.

पश्चिम चंपारण के मनुआपुल थाना क्षेत्र के तुनिया गांव में रविवार रात चुनाव प्रचार के दौरान दो गुटों में झड़प हो गयी. दो मुखिया प्रत्याशी के समर्थक आपस में भीड़ गये. मामले की जानकारी जब स्थानीय पुलिस को मिली तो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. मामला शांत कराना पुलिसकर्मियों को भारी पड़ा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मौके पर झगड़ रहे लोग पुलिस पर ही हमलावर हो गये जिसमें एक एएसआई को गंभीर चोटें आई है. घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जानकारी के अनुसार, चनपटिया प्रखंड के तुनिया विशुनपुर पंचायत के छोटा तुनिया गांव में दो मुखिया प्रत्याशी अपने-अपने प्रचार में लगे थे. इसी दौरान दोनों खेमे के समर्थक टकराए और विवाद बढ़कर मारपीट तक पहुंच गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मामले को लेकर एसपी ने कहा कि दोनों पक्षों पर केस दर्ज हुआ है. जांच में जो दोषी पाए जाएंगे उनपर कार्रवाई होगी.

Also Read: Bihar: दूसरी शादी करके आरक्षित सीट पर बन रहे मुखिया उम्मीदवार, चुपके से हो रही चुनावी शादियां

बता दें कि बिहार में पंचायत चुनाव का दौर जारी है. पहले चरण का मतदान हो चुका है जिसमें 10 जिलों के 12 प्रखंडों के लिए वोट पड़े और लोगों ने गांव की सरकार चुनी. अब 10 चरणों का चुनाव आगे बांकी है. जिसके लिए प्रचार-प्रसार जारी है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें