सहरसा. समाहरणालय में शनिवार को पति के साथ महिला प्रत्याशी पहुंची. इसको देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. ढोल-नगाड़े की आवाज लोगों को नामांकन के लिए आयी महिला प्रत्याशी की ओर खींच रही थी. नामांकन के बाद प्रत्याशी के पति ने कहा- ‘पेट्रोल काफी महंगा हो गया है. ऐसे में फोर ह्वीलर में पेट्रोल भरवा नामांकन भरने नहीं आ सकते थे. इसी कारण बढ़ती महंगाई के विरोध में बैलगाड़ी, जो सनातन किसान की सवारी है, उससे आये हैं’
दरअसल, सत्तरकटैया प्रखंड के पश्चिमी जिला परिषद क्षेत्र संख्या 6 से जिला परिषद के लिए अपना नामांकन पर्चा दाखिल करने के लिए रंजना देवी अपने पति कॉमरेड विक्की राम के साथ अनोखे ढंग से पहुंची. उनके अनोखे अंदाज को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग वहां पर एकत्रित हो गए. भीड़ देखते जिला परिषद प्रत्याशी के पति सह CPI नेता विक्की राम उत्साहित हो गए. उन्होंने कहा कि – ‘इस वक्त पूरे देश में डीजल पेट्रोल की दामों में बेहताशा वृद्धि हुई है, जिससे पूरा देश त्रस्त है. महंगाई झेलना गरीब मजदूर तबके के लोगों की बस की बात नहीं है. वहीं, बैलगाड़ी से नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशी का भी खास अंदाज लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा.