Bihar Politics: नीतीश ने इस्तीफा दिया और तेजस्वी का मोए-मोए हो गया! सोशल मीडिया में क्या कह रहे यूजर्स?

Bihar CM Nitish Kumar Resign , Social Media Reacts - सोशल मीडिया पर भी बिहार की राजनीति का रंग चढ़ गया है. खबरों की सुर्खियों में छाए बिहार की राजनीति से जुड़े नेताओं के बारे में बातें कही जा रही है. कहीं कोई नेताओं के नाम पर ट्रोलिंग कर रहा है, तो कोई नेताओं के पुराने बयानों की याद दिला रहा है.

By Rajeev Kumar | January 29, 2024 11:02 AM
an image

Bihar CM Nitish Kumar Resign Social Media Moye Moye : बिहार में सियासी उठापटक के दौर का फिलहाल पटाक्षेप हो गया है. नीतीश कुमार ने लालू यादव और तेजस्वी यादव के राजद और कांग्रेस के साथ गठबंधन वाली सरकार में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. नीतीश कुमार रविवार 28 जनवरी को लगभग दिन के लगभग 11 बजे राजभवन पहुंचे और राज्यपाल को अपने इस्तीफे की चिट्ठी सौंपी. अब नीतीश कुमार भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन के सहयोग से एक बार फिर मुख्यमंत्री बन गए. रविवार 28 जनवरी को ही शाम पांच बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. रविवार 28 जनवरी को ही शाम पांच बजे उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में नौवीं बार शपथ ली.

सोशल मीडिया पर भी इधर बिहार की राजनीति का रंग चढ़ गया है. खबरों की सुर्खियों में छाए बिहार की राजनीति से जुड़े नेताओं के बारे में एक से बढ़कर एक बातें कही जा रही है. कहीं कोई नेताओं के नाम पर ट्रोलिंग कर रहा है, तो कोई नेताओं के पुराने बयानों की याद दिला रहा है.

Also Read: नीतीश कुमार ने बताया बिहार में क्यों गिरी महागठबंधन सरकार, इस्तीफा देकर बतायी पूरी वजह

राजनीतिक उठापटक के बीच मजे ले रहे लोग

बिहार की बदलती राजनीति पर रील्स और मीम बनाकर लोग मजाक बना रहे हैं. कंटेट क्रिएटर्स को इस राजनीतिक सरगर्मी से बड़ा मौका मिल गया है. सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लैटफाॅर्म पर लोग बिहार पॉलिटिक्स पर बड़े मजे उड़ा रहे हैं. बिहार में राजनीतिक उठापटक के बीच आइए जानते हैं सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है-

Bihar politics: नीतीश ने इस्तीफा दिया और तेजस्वी का मोए-मोए हो गया! सोशल मीडिया में क्या कह रहे यूजर्स? 2

Bihar Politics पर क्या-क्या कर रहा ट्रेंड ?

बिहार की राजनीति में ताजा घटनाक्रम के बीच साेशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर पिछले 24 घंटे में #NitishKumar , #BiharPolitics , नीतीश बाबू , #TejashwiYadav , #PaltuRam , Governor , Lalu , #INDIAAlliance जैसे टॉपिक्स ट्रेंड कर रहे हैं. इनपर हजारों पोस्ट्स आ रहे हैं. कोई किसी को पलटू बता रहा है, तो कोई मोए-मोए कर रहा है.

Also Read: बिहार में गिरी महागठबंधन की सरकार, नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा अपना इस्तीफा

पुराने बयान और वीडियो हो रहे वायरल

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर एक्स से लेकर इंस्टाग्राम और फेसबुक तक हर जगह महागठबंधन की गिर चुकी सरकार और नयी बनने वाली सरकार को लेकर मीम चल रहे हैं. कंटेंट क्रिएटर पुराने बयान और वीडियो लगाकर नीतीश, तेजस्वी और अमित शाह को ट्रोल कर रहे हैं. बिहार की राजनीति में बढ़ी गहमा-गहमी के बीच तरह तरह के कंटेंट्स और वीडियोज की बाढ़ आ गई है. सोशल मीडिया यूजर्स हंसी-मजाक में बनाये ऐसे पोस्ट खूब शेयर भी कर रहे हैं.

Exit mobile version