नवजोत सिंह सिद्धू को समन देने अमृतसर पहुंची बिहार पुलिस, तीन दिनों के इंजतार के बाद भी नहीं मिला जवाब, जानिए पूरा मामला
बिहार के कटिहार जिले के बारसोई थाना में दर्ज कांड को लेकर कटिहार पुलिस अमृतसर पूर्व क्रिकेटर सह पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की तलाश में अमृतसर पहुंच गयी है. कटिहार पुलिस पंजाब पुलिस के सहयोग से बीते तीन दिनों से अमृतसर स्थित सिद्धू के आवास के बाहर खड़ी है. लेकिन, सिद्धू की ओर से अबतक किसी प्रकार का संतोष पूर्वक जबाब नहीं दिया गया है. दो बार पूर्व भी कटिहार पुलिस अमृतसर पहुंचकर उसको समन देना चाहा. हालांकि, सिद्धू की ओर से समन नहीं लिया गया है.
कटिहार : बिहार के कटिहार जिले के बारसोई थाना में दर्ज कांड को लेकर कटिहार पुलिस अमृतसर पूर्व क्रिकेटर सह पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की तलाश में अमृतसर पहुंच गयी है. कटिहार पुलिस पंजाब पुलिस के सहयोग से बीते तीन दिनों से अमृतसर स्थित सिद्धू के आवास के बाहर खड़ी है. लेकिन, सिद्धू की ओर से अबतक किसी प्रकार का संतोष पूर्वक जबाब नहीं दिया गया है. दो बार पूर्व भी कटिहार पुलिस अमृतसर पहुंचकर उसको समन देना चाहा. हालांकि, सिद्धू की ओर से समन नहीं लिया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विवादित बयानों के कारण सुर्खियां बटोरने वाले पूर्व क्रिकेटर सह पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के घर पर कटिहार पुलिस पहुंचकर लगातार उससे संपर्क करने के प्रयास में जुटी हुई है. लेकिन, सिद्धू और उनके परिजनों की ओर से समन नहीं लिया जा रहा है तथा उक्त मामले में कटिहार पुलिस को संतोष जनक जबाब भी नहीं दे रही है.
बताते चलें कि वर्ष 2019 के लोक सभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी तारिक अनवर की ओर से नवजोत सिंह सिद्धू बारसोई के बलरामपुर में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. जिस क्रम में उन पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है. भड़काऊ भाषण देने को लेकर बारसोई थाना में थाना कांड संख्या 93/19 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उक्त दर्ज समन को लेकर पूर्व में भी कटिहार पुलिस दो-दो बार अमृतसर गयी थी. लेकिन, सिद्धू और उसके परिजनों की ओर से समन नहीं लिया गया. जिस कारण बैरंग कटिहार पुलिस कटिहार लौट गयी.
कहते हैं एसपी
एसपी विकास कुमार ने बताया कि नवजोत सिंह सिद्धू ने कटिहार के बलरामपुर विधान सभा क्षेत्र में भड़काऊ भाषण दिया था. जिसे लेकर बारसोई थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उक्त कांड को लेकर दर्ज कांड के जांच अधिकारी जनार्दन राम ओर जावेद आलम को अमृतसर भेजा गया है. लेकिन, सिद्धू और न ही उसके परिजनों की ओर से कटिहार पुलिस को जबाब ही मिल पाया है. सिद्धू अबतक इस कांड में फरार चल रहे हैं.