बिहार में कोरोना का संक्रमण, फिर भी सरकार चुनाव कराने पर अमादा : यशवंत सिन्हा

बक्सर : बदलो बिहार-बनाओ बेहतर बिहार कार्यक्रम के तहत यूडीए संयोजक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने बक्सर अतिथि गृह में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में कोरोना का संक्रमण है. फिर भी सरकार चुनाव कराने पर अमादा है. संक्रमण के समय यदि चुनाव होता है तो हर मतदान केंद्र संक्रमण केंद्र बन जायेगा. चुनाव की तिथि बढ़ाने की मांग की गयी है. लेकिन, चुनाव आयोग अब निष्क्रिय हो चुका है. सब कुछ गृहमंत्री और सरकार तय कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2020 4:39 PM

बक्सर : बदलो बिहार-बनाओ बेहतर बिहार कार्यक्रम के तहत यूडीए संयोजक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने बक्सर अतिथि गृह में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में कोरोना का संक्रमण है. फिर भी सरकार चुनाव कराने पर अमादा है. संक्रमण के समय यदि चुनाव होता है तो हर मतदान केंद्र संक्रमण केंद्र बन जायेगा. चुनाव की तिथि बढ़ाने की मांग की गयी है. लेकिन, चुनाव आयोग अब निष्क्रिय हो चुका है. सब कुछ गृहमंत्री और सरकार तय कर रही है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार का फैसला अजीबोगरीब है. छह सितंबर तक किसी भी तरह का चुनावी कार्यक्रम नहीं होगा, लेकिन राज्य में चुनाव समय पर होगा. उन्होंने कहा कि वर्चुअल कार्यक्रम पैसेवालों के लिए है. वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से नेता अपनी बात जनता तक पहुंचा रहे हैं. लेकिन, जनता की बातों को सुन नहीं रहें हैं. जबकि, चुनाव संवाद दो तरफा होता है.

यशवंत सिन्हा ने कहा कि बिहार की जनता कराह रही है. यहां 15 साल बनाम 15 साल के तर्क में पक्ष विपक्ष फंसा हुआ है. जबकि, हमें एक बेहतर बिहार चाहिए. पिछले 15 सालों में रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, कानून व्यवस्था की स्थिति बदहाल हुई है. अस्पतालों की स्थिति खराब है. भ्रष्टाचार चरम पर है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऐसे में हम बेहतर बिहार बनाने के लिए हम बुद्धिजीवियों से सुझाव ले रहे हैं. अपराधमुक्त बिहार के लिए अपराधियों को बिहार से बाहर करना होगा. यूडीए में भ्रष्टाचारियों का स्वागत नहीं है. उन्होंने कहा कि बेहतर बिहार के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि सबका एक विजन डॉक्यूमेंट्री तैयार किया जा रहा है. यूडीए पांच सालों में एक बेहतर बिहार देना चाहता है.

प्रेसवार्ता में भारतीय सबलोग पार्टी के नेता सह पूर्व सांसद डॉ अरूण कुमार, समाजवादी दल के डॉ देवेंद्र प्रसाद यादव, जनता दल राष्ट्रवादी के मो. अशफाक रहमान, पूर्व मंत्री रेणू कुशवाहा, स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं में नेयामतुल्लाह फरीदी, अजय मिश्रा समेत अन्य मौजूद थे.

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version