Bihar News : बेगूसराय में अनियंत्रित बस ने छह लोगों को कुचला, आक्रोशित ग्रामीणों ने बस में मचायी तोड़फोड़

गुरुवार रात में होने वाली शादी के लिए ग्रामीण मटकोर की रस्म करने के लिए बलिदानी दुर्गा स्थान के समीप पहुंचे थे. इसी दौरान मौके पर एक अनियंत्रित बस ने 6 लोगों को कुचल दिया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2022 10:05 PM

बेगूसराय एनएच-31 पर गुरुवार की रात करीब नौ बजे अनियंत्रित बस ने छह लोगों को कुचल दिया. घटना नगर थाने की बलिदानी दुर्गा स्थान के समीप की बतायी जा रही है. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने बस में जमकर तोड़फोड़ मचायी तथा ड्राइवर और खलासी को पकड़ लिया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में जुटी हुई है. इस दुर्घटना में घायल सभी लोगों को समीप के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.

बलिदानी दुर्गा स्थान के समीप हुई दुर्घटना

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पोखरिया निवासी जगदीश पासवान की बेटी की गुरुवार की रात शादी होने वाली है. इसी को लेकर सभी रिश्तेदार और मोहल्ले के 60 से अधिक महिला, पुरुष और बच्चे मटकोर की रस्म करने के लिए बलिदानी दुर्गा स्थान के समीप एन एच से गुजर रहे थे. इस दौरान सभी लोग डीजे की तेज धुन पर थिरक रहे थे. इसी बीच खगड़िया की ओर से आ रही तेज रफ्तार बस ने अनियंत्रित होकर भीड़ को कुचल दिया.

Also Read: RJD कार्यालय में फिर चलेगा जगदानंद का अनुशासन, लालू प्रसाद से मुलाकात के बाद दूर हुई नाराजगी

पुलिस ने बस को किया जब्त

इस सड़क दुर्घटना में छह-सात लोग घायल हो गये तथा मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों के प्रयास से सभी घायलों को बगल के निजी अस्पताल में ले जाया गया है. लोगों ने बस के चालक और खलासी को पकड़ लिया तथा बस में जमकर तोड़फोड़ मचायी. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने बस के चालक और खलासी को हिरासत में लेते हुए बस को भी जब्त कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version