गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन को लेकर सभी तरफ जश्न का माहौल था तो बिहार के मधेपुरा में एक स्कूल के दो वार्डनों ने इस आयोजन को मजाक बनाकर रख दिया. झंडा कौन फहराएगा, इसे मुद्दा बनाकर जिले के पुरैनी कस्तूरबा गांधी स्थित आवासीय बालिका विद्यालय के संचालक और वार्डन आपस में भिड़ गये.
स्कूल के सभी कर्मी जहां झंडे को सलामी देने का इंतजार करते रहे वहीं आपस में छीनाझपटी कर सरेआम राष्ट्रध्वज का अपमान किया गया. यह पूरा वाक्या किसी ने वहां मोबाइल में भी कैद कर लिया. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
जिले के पुरैनी कस्तूरबा गांधी स्थित आवासीय बालिका विद्यालय में गणतंत्र दिवस के दिन एक शर्मसार करने वाली घटना घटी. दरअसल, स्कूल के संचालक पूरी तैयारी में आए थे कि वो झंडोत्तोलन करेंगे. लेकिन अचानक वार्डन श्वेता भारती उनसे उलझ गयीं और इस बात पर अड़ गयीं कि झंडा वो फहराएंगी. दोनों के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं होने लगा. इस दौरान अन्य कर्मी यह तमाशा देखते रहे. ये सब ड्रामा राष्ट्रध्वज के ठीक नीचे चल रहा था.
मधेपुरा में झंडोत्तोलन को लेकर स्कूल में भिड़े दो कर्मी… pic.twitter.com/9uBG1YUehu
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) January 26, 2022
वार्डन श्वेता भारती ने संचालक को अधिकार का पाठ पढ़ाया. वहीं इस बात पर अंत में आयी कि वो इस बार गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराएंगी और संचालक 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पर फहराएं. लेकिन जब बहस थमने का नाम नहीं लिया तो संचालक ने मौका पाते ही राष्टध्वज को फहराने की कोशिश की.
इस दौरान मौका पाते ही वार्डन ने भी ध्वज के एक रस्सी को थाम लिया. दोनों के बीच ध्वज के रस्सी को पकड़ने की होड़ लगी. अंत में ध्वज तो फहरा जरुर लेकिन राष्ट्रध्वज का अपमान तमाम सीमा को पार कर किया गया. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
Posted By: Thakur Shaktilochan